Loading election data...

Wrestler Protest: ‘अगर मुंह खोला, तो सुनामी आ जायेगी’, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण ने रेसलरों पर बोला हमला

Wrestler Protest Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को मीडिया से बात करने वाले थे, लेकिन जैसे ही प्रदर्शनकारी पहलवान खेल मंत्री के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे, उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को रद्द करने का फैसला लिया.

By Sanjeet Kumar | January 21, 2023 8:48 AM
an image

Wrestler Protest Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया जैसे दिग्गज पहलवानों का दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन दो दिन बाद खत्म हुआ. खिलाड़ियों के द्वारा बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाये हैं. इन आरोपों की जांच के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने सात सदस्यीय समिति का गठन किया है. स समिति में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो अधिवक्ता के नाम शामिल हैं. इस बीच बृजभूषण ने शुक्रवार को पहलवानों पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘अगर वे मुंह खोलेंगे, तो सुनामी आ जायेगी.’

‘मैं कोई इस्तीफा नहीं दूंगा’: बृजभूषण

दरअसल, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शुक्रवार को मीडिया से बात करने वाले थे, लेकिन जैसे ही प्रदर्शनकारी पहलवान खेल मंत्री के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे, उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को रद्द करने का फैसला लिया. बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि ‘हम औपचारिक रूप से इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं.’ वे डब्ल्यूएफआई की वार्षिक आम बैठक में 22 जनवरी को मीडिया को संबोधित करेंगे. हमने खेल मंत्रालय को अपना आधिकारिक बयान दे दिया है. इससे पहले बृजभूषण शरण ने ट्वीट किया कि वो प्रेस कांफ्रेंस में उनके खिलाफ हो रही साजिश का पर्दाफाश करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी अभी तक किसी से बात नहीं हुई है और न ही मैं कोई इस्तीफा देने वाला हूं. बृजभूषण ने इस बीच पहलवानों पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘अगर वे मुंह खोलेंगे, तो सुनामी आ जायेगी.’

विनेश फोगाट ने लगाया यह आरोप

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया जैसे पदकवीर पहलवानों की मांग है कि फेडरेशन को तुरंत भंग किया जाये और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष इस्तीफा दें. पहलवानों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वह कानून का दरवाजा खटखटायेंगे और अध्यक्ष के खिलाफ मामला भी दर्ज करायेंगे. गुरुवार को देर रात खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के याथ पहलवानों की बैठक भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

Also Read: Wrestlers Protest: कांग्रेस ने PM मोदी से मांगा जवाब, कहा- कुश्ती महासंघ को भंग करे सरकार

Exit mobile version