Tokyo Olympics 2020 में भारत का चौथा पदक पक्का, पहलवान रवि दहिया फाइनल में, गोल्ड से एक कदम दूर

Tokyo Olympics 2020, wrestler, Ravi Dahiya, final, Victory against Nurislam Sanayev पहलवान रवि दहिया ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में जगह बना लिया है. इसके साथ ही वो गोल्ड से केवल एक जीत दूर हैं. रवि ने 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को हराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 4:45 PM
an image

पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020 ) के फाइनल में जगह बना लिया है. इसके साथ ही वो गोल्ड से केवल एक जीत दूर हैं. रवि टोक्यो ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाले भारत के दूसरे पहलवान बन गए हैं. रवि ने 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को हराया.

हालांकि भारतीय पहलवान दीपक पूनिया (86 किलो) को गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. उन्हें अमेरिका के डेविड मौरिस टेलर ने सेमीफाइनल में हराया. 5 अगस्त को पूनिया कांस्य के लिये खेलेंगे.

चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय पहलवान 2-9 से पीछे थे, लेकिन दहिया ने वापसी करते हुए अपने विरोधी के दोनों पैरों पर हमला किया और उसके गिरने से जीतने में कामयाब रहे. इससे पहले सुशील कुमार ने 2012 लंदन ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाकर रजत पदक जीता था.

Also Read: Tokyo Olympics में भारत ने जीता तीसरा मेडल, लवलीना ने ब्रॉन्ज पर जड़ा पंच

दहिया ने इससे पहले दोनों मुकाबले तकनीकी दक्षता के आधार पर जीते थे. के डी जाधव भारत को कुश्ती में पदक दिलाने वाले पहले पहलवान थे जिन्होंने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. उसके बाद सुशील ने बीजिंग में कांस्य और लंदन में रजत पदक हासिल किया.

सुशील ओलंपिक में दो व्यक्तिगत स्पर्धा के पदक जीतने वाले अकेले भारतीय थे, लेकिन बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने कांस्य जीतकर बराबरी की. लंदन ओलंपिक में योगेश्वर दत्त ने भी कांस्य पदक जीता था. वहीं साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य पदक हासिल किया था.

Exit mobile version