VIDEO: ‘चार्जशीट फाइल होने दीजिए, तब बोलूंगा’, अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि चार्जशीट फाइल होने दीजिए, मुझे अब इस मामले में कुछ नहीं कहना. बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने एफआईआर वापस ले लिया है.

By Sanjeet Kumar | June 9, 2023 10:10 AM

Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Protest: पहलवान बनाम बृजभूषण शरण सिंह के मामले में गुरुवार को नया मोड़ आने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सभी मामले अदालत के समक्ष हैं और सरकार ने भी आश्वासन दिया है कि 15 जून तक चार्जशीट दाखिल हो जाएगी, मुझे नहीं लगता कि अब इस बारे में मुझे कुछ कहना चाहिए. बता दें कि बजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने करीब 208 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. सूत्रों के मुताबिक बयान में बृजभूषण के सहकर्मी, रिश्तेदार और परिवार वालों से उनके व्यवहार और बर्ताव के बारे में पूछा गया है.

मुझे नहीं लगता कि मुझे अब कुछ कहना चाहिए: बृजभूषण

बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि, ‘सारे विषय कोर्ट के संज्ञान में है और सरकार ने आश्वासन दिया है कि 15 जून तक चार्जशीट दाखिल होगी, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है. मुझे नहीं लगता कि मुझे अब कुछ कहना चाहिए.’ वहीं, जब उनसे कैंप के दौरान चयन में अनदेखी किए जाने के बाद नाबालिग पीड़िता के पिता द्वारा ‘बदला’ लेने के लिए पॉक्सो एक्ट (POCSO) में शिकायत दर्ज करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह अदालत का काम है.


नाबालिग पहलवान के पिता ने बदला बयान

बता दें कि गुरुवार 8 जून को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत कराने वाली नाबालिग महिला पहलवान के पिता ने यू-टर्न लेते हुए अपना बयान बदल दिया. सात शिकायतकर्ताओं में एक नाबालिग पहलवान ने POCSO में बृजभूषण शरण के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें उसने कहा था कि बृजभूषण गलत तरीके से टच करता था. बाद में नाबालिग ने एफआईआर वापस ले लिया था और उसके पिता ने कहा है कि उनकी बेटी ने अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ से भेदभाव किए जाने पर गुस्से में ये शिकायत दर्ज की थी.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले पहलवान

गौरतलब है कि ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया 5 जून रेलवे में ओएसडी की नौकरी लौट आए. इसके बाद उन्होंने बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी. करीब 5 घंटे तक चली बैठक के बाद आश्वासन दिया गया है कि पहलवानों के खिलाफ एफआईआर वापस ले ली जाएंगी. इस मुलाकात के बाद पहलवानों ने 15 जून तक आंदोलन स्थगित कर दिया था.

Also Read: Wrestlers Protest: पहलवानों के साथ बैठक के बाद बोले खेल मंत्री, महिला रेसलर्स को दी जाएगी सुरक्षा

Next Article

Exit mobile version