18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wrestlers Protest: बजरंग पुनिया ने वीडियो शेयर कर की भावुक अपील, कहा- हम अपने देश के गौरव के लिए लड़े और आज..

Wrestlers Protest: भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में समर्थन देने की लोगों से अपील की.

Wrestlers Protest: स्टार भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में समर्थन देने के लिए देशवासियों से भावनात्मक अपील की है. पुनिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि हम देश के गौरव के लिए लड़े. कृपया हमारा साथ दें.

कृपया हमारा साथ दें : बजरंग पुनिया

बजरंग पुनिया ने साथी पहलवानों साक्षी मलिक और विनेश फोगट के साथ अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, “हम अपने देश के गौरव के लिए लड़े. आज हम आपके चैंपियंस की सुरक्षा और सम्मान के लिए लड़ रहे हैं. कृपया हमारा साथ दें!”


पहलवानों के लिए बढ़ रहा समर्थन

पुनिया की यह अपील ऐसे समय में आई है जब पुलिसकर्मियों के साथ कथित हाथापाई की घटना के बाद गुरुवार (4 मई) को बड़ी संख्या में लोग जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में पहुंचे थे. इसमें दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के किसान और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र भी शामिल थे. धरनास्थल पर जुटे लोगों ने पहलवानों के समर्थन में ‘नारी शक्ति जिंदाबाद’, ‘पहलवान एकता जिंदाबाद’, ‘जो हमसे टकराएगा, चूर चूर हो जाएगा’ जैसे नारे लगाए.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब से आए कई किसान समूहों ने जय किसान जय जवान और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा कि जब तक पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता, वे प्रोटेस्ट साइट नहीं छोड़ेंगे. एक किसान ने कहा कि ‘बुधवार रात हमारे पहलवानों के साथ जो हुआ, उसके बाद हमें लगा कि देश की जिन बेटियों ने भारत के लिए मेडल जीते हैं, उन्हें समर्थन देने की जरूरत है. हमने फैसला किया है कि जब तक न्याय नहीं होता है, हम यहां से नहीं हटेंगे.’

Also Read: Wrestlers Protest LIVE: पहलवानों के धरने का आज 13वां दिन, न्याय नहीं मिला तो लौटाएंगे पदक
बुधवार की रात क्या हुआ था?

बुधवार (3 मई) देर रात जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. पहलवानों ने कहा था कि उन्होंने बारिश के कारण सोने के लिए फोल्डिंग बेड मंगवाए थे लेकिन पुलिस ने उसे नहीं लाने दिया. पहलवानों ने दावा किया कि पुलिस वालों ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें दो लोगों के सिर फट गए. पहलवानों ने आरोप लगाया कि पुलिस के बल प्रयोग के कारण उनके एक साथी रेसलर दुष्यंत के सिर में चोट आई. हालांकि, पुलिस का कहना था कि आप नेता सोमनाथ भारती बिना अनुमति के बेड लेकर पहुंचे थे. जब पुलिस वालों ने भारती को रोकने की कोशिश की तो उनके समर्थक और पहलवान भड़क गए. इसी कड़ी में धक्कामुक्की हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें