24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wrestlers Protest: बजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश के खिलाफ FIR, नीरज चोपड़ा ने जताया दुख

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने रविवार को जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के आयोजकों और उनके समर्थकों पर दंगा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया है. इससे पहले पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को हिरासत में ले लिया था.

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने रविवार को जंतर-मंतर पर हुई हाथापाई के बाद प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ FIR दर्ज किया. पुलिस ने बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट और अन्य आयोजकों के खिलाफ दंगा करने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में प्रथामिकी दर्ज की है. दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार (28 मई) को संसद भवन की ओर मार्च कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों को पुलिस हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटे बाद की है. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश और अन्य आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कुछ रेसलर्स देर रात जंतर मंतर पर आए थे लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई और वापस भेज दिया गया.

बजरंग, साक्षी और विनेश के खिलाफ इन धाराओं में FIR

प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के खिलाफ जिन धाराओं में केस दर्ज हुआ है, उनमें धारा 147 (दंगा करने), धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा), 186 (सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालना), 188 (सरकारी कर्मचारी के विधिवत आदेश की अवहेलना), 332 (सरकारी कर्मचारी को चोट पहुंचाना) और 353 (सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी से रोकने के लिए आपराधिक बल) के साथ  प्रदर्शनकारियों पर सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत भी आरोप लगाए गए हैं.

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को लिया हिरासत में

बता दें कि रविवार (28 मई) को प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने संसद भवन के सामने महिला सम्मान महिला ‘महापंचायत’ का ऐलान किया था. हालांकि, पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद पहलवानों ने संसद की तरफ एक ‘शांतिपूर्ण मार्च’ किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को कुछ घंटे बाद रिहा कर दिया गया जबकि पुनिया को देर रात में छोड़ा गया.


नया इतिहास लिखा जा रहा: विनेश फोगाट

एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि नया इतिहास लिखा जा रहा है. विनेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृज भूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए. क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है? सारी दुनिया देख रही है सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है. एक नया इतिहास लिखा जा रहा है.’


यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है: नीरज चोपड़ा

वहीं टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने साक्षी मलिक के एक वीडियो को रिट्वीट किया और लिखा, ‘यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है. इससे निपटने का एक बेहतर तरीका होना चाहिए.’ नीरज चोपड़ा पहले भी पहलवानों के धरने को अपना समर्थन दे चुके हैं.


जंतर-मंतर पर धरना स्थल खाली कराया

इस प्रकार दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से 36वें दिन दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर बने धरना स्थल खाली करा लिया है. पहलवानों के गद्दे, कूलर, पानी के घड़े आदि सामान को गाड़ियों में भरकर ले जाया गया. धरना स्थल पर सिर्फ दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात हैं. यहां पर अंदर की तरफ मीडिया कर्मियों को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई. पुलिस का कहना है कि रविवार को जंतर मंतर पर 109 प्रदर्शनकारियों समेत पूरी दिल्ली में 700 लोगों को हिरासत में लिया गया.

Also Read: CSK vs GT Final: आज भी होगी बारिश! तो कौन बनेगा IPL 2023 का चैंपियन, जानिए यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें