Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने रविवार को जंतर-मंतर पर हुई हाथापाई के बाद प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ FIR दर्ज किया. पुलिस ने बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट और अन्य आयोजकों के खिलाफ दंगा करने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में प्रथामिकी दर्ज की है. दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार (28 मई) को संसद भवन की ओर मार्च कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों को पुलिस हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटे बाद की है. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश और अन्य आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कुछ रेसलर्स देर रात जंतर मंतर पर आए थे लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई और वापस भेज दिया गया.
प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के खिलाफ जिन धाराओं में केस दर्ज हुआ है, उनमें धारा 147 (दंगा करने), धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा), 186 (सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालना), 188 (सरकारी कर्मचारी के विधिवत आदेश की अवहेलना), 332 (सरकारी कर्मचारी को चोट पहुंचाना) और 353 (सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी से रोकने के लिए आपराधिक बल) के साथ प्रदर्शनकारियों पर सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत भी आरोप लगाए गए हैं.
बता दें कि रविवार (28 मई) को प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने संसद भवन के सामने महिला सम्मान महिला ‘महापंचायत’ का ऐलान किया था. हालांकि, पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद पहलवानों ने संसद की तरफ एक ‘शांतिपूर्ण मार्च’ किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को कुछ घंटे बाद रिहा कर दिया गया जबकि पुनिया को देर रात में छोड़ा गया.
#WATCH | Delhi: It is unfortunate that a person accused of sexual harassment attended the inauguration of the new Parliament building…It took Delhi Police only a few hours to register an FIR against us but it took them 7 days to register an FIR against Brij Bhushan Singh:… pic.twitter.com/1wUcxEyqv2
— ANI (@ANI) May 28, 2023
#WATCH | Delhi: Going back home is not an option, I will meet the rest of the wrestlers and we will decide what needs to be done next: Wrestler Bajrang Punia on protesting wrestlers detained by Police at new Parliament House pic.twitter.com/VeDg6n1a7b
— ANI (@ANI) May 28, 2023
एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि नया इतिहास लिखा जा रहा है. विनेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृज भूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए. क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है? सारी दुनिया देख रही है सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है. एक नया इतिहास लिखा जा रहा है.’
दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृज भूषण के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए। क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है ? सारी दुनिया देख रही है सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर…
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) May 28, 2023
वहीं टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने साक्षी मलिक के एक वीडियो को रिट्वीट किया और लिखा, ‘यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है. इससे निपटने का एक बेहतर तरीका होना चाहिए.’ नीरज चोपड़ा पहले भी पहलवानों के धरने को अपना समर्थन दे चुके हैं.
यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है | There has to be a better way to deal with this. https://t.co/M2gzso4qjX
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) May 28, 2023
इस प्रकार दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से 36वें दिन दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर बने धरना स्थल खाली करा लिया है. पहलवानों के गद्दे, कूलर, पानी के घड़े आदि सामान को गाड़ियों में भरकर ले जाया गया. धरना स्थल पर सिर्फ दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात हैं. यहां पर अंदर की तरफ मीडिया कर्मियों को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई. पुलिस का कहना है कि रविवार को जंतर मंतर पर 109 प्रदर्शनकारियों समेत पूरी दिल्ली में 700 लोगों को हिरासत में लिया गया.
Also Read: CSK vs GT Final: आज भी होगी बारिश! तो कौन बनेगा IPL 2023 का चैंपियन, जानिए यहां