15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली पुलिस महिला पहलवान को ले गयी WFI कार्यालय, तब बृजभूषण भी उसी परिसर में थे मौजूद!

Wrestlers Protest: यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला पहलवान को डब्ल्यूएफआई कार्यालय ले गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब शिकायतकर्ता को वहां ले जायेगा था, तब बृजभूषण भी उसी परिसर में अपने आवास में मौजूद थे.

Brij Bhushan Sharan Singh vs Wrestlers: भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच तेज करते हुए दिल्ली पुलिस शुक्रवार को एक महिला पहलवान को उनके कार्यालय ले गई ताकि उन घटनाक्रमों का नाटकीय रूपांतरण किया जा सके जिसके तहत यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी. बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण के आधिकारिक आवास में ही डब्ल्यूएफआई का कार्यालय भी है और जब शिकायतकर्ता को वहां ले जायेगा था, तब बृजभूषण भी उसी परिसर में अपने आवास में मौजूद थे.

महिला पहलवान को डब्ल्यूएफआई कार्यालय ले जाया गया

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एक महिला पुलिसकर्मी के साथ पहलवान को करीब डेढ बजे डब्ल्यूएफआई कार्यालय ले जाया गया. महिला पहलवान की शिकायत और प्राथमिकी के अनुसार डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने 2019 में कार्यालय में उसका यौन उत्पीड़न किया था. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, महिला पहलवान ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि बृजभूषण सिंह उनके आवास पर उसी समय मौजूद थे, जब वह डब्ल्यूएफआई कार्यालय में थीं, तो उन्हें डर लग रहा था.

मुझे डर लग रहा था: पहलवान

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पहलवान ने कहा, ‘जब मैंने पुलिस से पूछा, तो उन्होंने कहा कि वहां कोई नहीं था. लेकिन जब मैं घर आई, तो मुझे पता चला कि बृजभूषण वहां (इस घर में) थे. बाद में मैंने देखा कि बृजभूषण ने मीडिया से बात की और कहा कि वह अंदर सो रहे थे. मैं बहुत असहज थी क्योंकि वह एक आरोपी है और उसके खिलाफ एक प्राथमिकी है. बस मौके पर जाकर पुलिस के साथ जो हुआ उसे दोहराना कठिन था. यह जानने के बाद कि वह वहां है, मुझे डर लग रहा था.’ इसे लेकर संपर्क करने पर पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली जिला) प्रणव तायल ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

मैं अपने कमरे में सो रहा था: बृजभूषण

वहीं एक सुत्र ने बताया कि, ‘आरोपी का घर और डब्ल्यूएफआई कार्यालय एक ही परिसर में स्थित हैं लेकिन विपरीत छोर पर हैं. बृजभूषण अपने घर पर थे लेकिन पहलवान और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष एक दूसरे से नहीं मिले. वे वहां आधे घंटे तक रहे. उन्हें डब्ल्यूएफआई कार्यालय के अंदर ले जाया गया. उसे यह बताने के लिए कहा गया था कि जब उसे उत्पीड़न का सामना करना पड़ा तो क्या हुआ था.’ नई दिल्ली अशोक रोड स्थित अपने आवास के गेट पर मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण ने कहा, ‘मुझसे मिलने कोई नहीं आया. मैं अपने कमरे में सो रहा था.’

दिल्ली पुलिस ने दी सफाई

महिला पहलवान को 21 तक ले जाने के उद्देश्य को स्पष्ट करने के लिए नई दिल्ली के डीसीपी अशोका रोड ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, ‘गलत खबरें आ रही हैं कि महिला पहलवान बृजभूषण के घर जा रही हैं… दिल्ली पुलिस, महिला पहलवान को भारतीय कुश्ती महासंघ के कार्यालय ले जाया गया.


15 जून तक धरना स्थगित

आपको बता दें कि इससे दो दिन पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में आरोप पत्र 15 जून तक दाखिल हो जायेगा और तब तक पहलवानों ने भी अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने मामले में दो एफआईआर दर्ज की है. जांच के तहत एसआईटी ने 180 से अधिक लोगों से पूछताछ की है.

Also Read: WFI चीफ बृजभूषण की बढ़ी मुसीबत, चश्मदीद इंटरनेशनल रेफरी ने ‘बैड टच’ पर किया बड़ा खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें