20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहलवानों के प्रदर्शन को मिला नीरज चोपड़ा, अभिनव बिंद्रा सहित खेल बिरादरी का समर्थन, जानें किसने क्या कहा

दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को खेल बिरादरी का समर्थन मिला है. पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सिंह पर महिला पहलवानों को डराने और यौन शोषण का आरोप लगा है. पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा सहित भारतीय खेल बिरादरी ने विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का शुक्रवार को समर्थन करते हुए न्याय सुनिश्चित करने के साथ ‘त्वरित कार्रवाई’ की मांग की है. चोपड़ा और बिंद्रा के अलावा, मुक्केबाज निकहत जरीन, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, मदन लाल और नवजोत सिंह सिद्धू ने पहलवानों का समर्थन किया. इधर, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर की तैयारी कर रही है.

नीरज चोपड़ा ने की न्याय की मांग

इन खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जबकि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत ‘एथलेटिक्स आयोग’ से दर्ज कराने के बजाय अपने विरोध प्रदर्शन को फिर से शुरू करने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए पहलवानों की कड़ी आलोचना की थी. नीरज चोपड़ा ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है. उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है.

Also Read: प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर भड़कीं IOA अध्यक्ष पीटी उषा, कहा- सड़क पर उतरना अनुशासनहीनता
पारदर्शी तरीके को निपटारा : नीरज चोपड़ा

चोपड़ा ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में, हम प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह खिलाड़ी हो या कोई और, की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए. यह एक संवेदनशील मुद्दा है, और इससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटा जाना चाहिए. संबंधित अधिकारियों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. बीजिंग ओलंपिक 2008 में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने हाल में पहलवानों के प्रति अपना समर्थन जताया था.

अभिनव बिंद्रा ने जताया दुख

बिंद्रा ने ट्वीट किया था, ‘एक खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हम हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं. यह देखना बेहद दुखद है कि भारतीय कुश्ती प्रशासन में उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ हमारे खिलाड़ियों को सड़कों पर विरोध करना जरूरी लग रहा है.’ विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पहलवानों को धमकाने के आरोपों के साथ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं.

Also Read: Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरे ओलंपियन नीरज चोपड़ा, बोले- ‘हमारे एथलीटों को न्याय के लिए..’
निकहत जरीन ने कही यह बात

विश्व चैंपियनशिप की दो बार स्वर्ण पदक विजेता जरीन ने कहा, ‘हमारे ओलंपिक और विश्व पदक विजेताओं को इस हाल में देखकर मेरा दिल टूट गया है. खेल से जुड़े लोग भी गौरव और सम्मान लाकर देश की सेवा करते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि कानून अपना काम करेगा और इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिले. जय हिन्द. सानिया ने ट्वीट किया, ‘एक एथलीट और उससे भी अधिक एक महिला के तौर पर यह देखना बहुत मुश्किल है. उन्होंने हमारे देश का नाम रोशन किया है और हम सभी ने उनके साथ उनका जश्न मनाया है. अब इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े होने का समय आ गया है. यह बेहद संवेदनशील मामला है और गंभीर आरोप हैं. मुझे उम्मीद है कि जो भी सच्चा है उसे न्याय मिलेगा.

वीरेंद्र सहवाग ने दिया समर्थन

इस मामले पर हालांकि भारत के किसी भी सक्रिय क्रिकेटर ने अपनी राय नहीं रखी है, लेकिन कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने अपने विचार साझा किये. सहवाग ने ट्वीट किया, ‘यह बेहद दुख की बात है कि देश का नाम रोशन करने वाले, झंडा ऊंचा रखने वाले और हम सबके लिए इतनी खुशियां लाने वाले हमारे चैंपियन को आज सड़क पर उतरना पड़ रहा है. यह बेहद संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. आशा है कि खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा.

हरभजन सिंह ने किया ट्वीट

पूर्व ऑफ स्पिनर और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद हरभजन ने लिखा, ‘साक्षी, विनेश भारत का गौरव हैं. देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को सड़कों पर विरोध करते देखकर एक खिलाड़ी के रूप में मुझे पीड़ा हो रही है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें न्याय मिले. इरफान पठान ने लिखा, ‘भारतीय एथलीट हमेशा हमारा गौरव होते हैं न केवल तब जब वे हमारे लिए पदक प्राप्त करते हैं. मदन लाल ने कहा, ‘हमारे खेल में पुरुषों और महिलाओं के साथ समस्या यह है कि दूसरे खिलाड़ी ही उनके साथ खड़े नहीं होते हैं. पीटी उषा की टिप्पणियां खिलाड़ियों की एकता के लिए सही नहीं है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कही यह बात

कांग्रेस पार्टी से जुड़े नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह सोमवार को खिलाड़ियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए जंतर मंतर जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘चौंकाने वाली बात यह है कि नौ महिलाओं ने शिकायत की और कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. कोई भी देश जो अपनी आदर्श महिलाओं का अपमान करता है वह अपने गौरव को ठेस पहुंचाता है, इन महिलाओं ने देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने लाखों लोगों की आकांक्षाओं को पंख दिए हैं.’

कपिलदेव ने भी दिया समर्थन

इस बीच, भारतीय महिला टीम की स्टार हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल ने कहा, ‘हमारे प्रसिद्ध पहलवानों को सड़क पर न्याय की मांग करते हुए देखना बेहद दर्दनाक है. अपने साथी एथलीटों को इस स्थिति में देखकर मुझे बहुत दुख होता है, जिन्होंने अपने जीवन में कड़ी मेहनत की है और बहुत कुछ हासिल किया है. वे न्याय के हकदार हैं. जिन अन्य खिलाड़ियों ने पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन किया है उनमें दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव और शीतकालीन ओलंपिक में छह बार देश का प्रतिनिधित्व करने वाले शिवा केशवन भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें