Loading election data...

Wrestlers Protest: बबीता फोगाट और बीजेपी नेता ने दी प्रदर्शन की सलाह, साक्षी मलिक ने दिया चौंकाने वाला बयान

साक्षी मलिक ने चौंकाने वाला बयान देते हुए बड़ा खुलासा किया है. साक्षी मलिक ने बताया कि भारत की स्टार रेसलर रह चुकी बबीता फोगाट और सोनीपत के बीजेपी जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा ने उन्हें जंतर-मंतर जाकर धरना देने की सलाह दी थी.

By Saurav kumar | June 18, 2023 10:47 AM

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध करने वाली भारत की स्टार ओलिंपियन साक्षी मलिक ने चौंकाने वाला बयान देते हुए बड़ा खुलासा किया है. साक्षी मलिक ने बताया कि भारत की स्टार रेसलर रह चुकी बबीता फोगाट और सोनीपत के बीजेपी जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा ने उन्हें जंतर-मंतर जाकर धरना देने की सलाह दी थी. इन दोनों ने ही धरने की मंजूरी भी दिलाई थी.

https://twitter.com/SakshiMalik/status/1670008378725220352

हमारा आंदोलन नहीं थमा

साक्षी मलिक ने ट्विटर पर डाले वीडियो में कहा कि सवाल उठाए जा रहे थे कि इतने लंबे समय तक चुप क्यों थे. इसके पीछे भी एक कारण है कि पहलवान गरीब परिवारों से हैं इसलिए बृजभूषण जैसे ताकतवर व्यक्ति के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर पाते. इसलिए सभी ने मिलकर आवाज उठाने का निर्णय लिया. साक्षी ने यह भी कहा कि इतने साल अब तक इसलिए चुप थे, क्योंकि पहलवानों में एकता की बहुत कमी थी. उन्होंने कहा कि जिस नाबालिग लड़की ने आरोप लगाए और कई बात बयान बदले उसके परिवार को डराया और धमकाया गया है.

साक्षी के आरोप पर बबीता ने दिया बड़ा बयान

वहीं साक्षी मलिक के आरोप पर बबीता फोगाट ने बड़ा बयान देते हुए. ट्विटर पर लंबा नोट लिखा है. बबीता ने लिखा कि ‘एक कहावत है कि ज़िंदगी भर के लिये आपके माथे पर कलंक की निशानी पड़ जाए. बात ऐसी ना कहो दोस्त की कह के फिर छिपानी पड़ जाएँ . मुझे कल बड़ा दुःख भी हुआ और हँसी भी आई जब मैं अपनी छोटी बहन और उनके पतिदेव का वीडियो देख रही थी, सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट कर दूँ की जो अनुमति का काग़ज़ छोटी बहन दिखा रही थी उस पर कहीं भी मेरे हस्ताक्षर या मेरी सहमती का कोई  प्रमाण नहीं है और ना ही दूर-दूर तक इससे मेरा कोई लेना देना है’.

सत्य अवश्य सामने आएगा

बबीता फोगाट ने आगे लिखा कि ‘मैं पहले दिन से कहती रही हूँ कि माननीय प्रधानमंत्री जी पर एवं देश की न्याय व्यवस्था पर विश्वास रखिए, सत्य अवश्य सामने आएगा. एक महिला खिलाड़ी होने के नाते मैं सदैव देश के सभी खिलाड़ियों के साथ थी, साथ हूँ और सदैव साथ रहूंगी परंतु मैं धरने -प्रदर्शन के शुरुआत से इस चीज़ के पक्ष मैं नहीं थीं मैंने बार-बार सभी पहलवानों से ये कहा कि आप माननीय प्रधानमंत्री या गृहमंत्री जी से मिलो समाधान वहीं से होगा, लेकिन आपको समाधान @DeependerSHooda @INCIndia व @priyankagandhi व उसके साथ आ रहे उन लोगों द्वारा दिख रहा था जो खुद बलात्कारी एवं अन्य मुक़दमे के दोषी है लेकिन देश की जनता अब इन विपक्ष के चेहरों को पहचान चुकी है अब देश के सामने आकर उन्हें उन सभी जवानों, किसानों और उन महिला पहलवानों की बातों का जवाब देना चाहिए जिनकी भावनाओं की आग में इन्होंने अपनी राजनीति की रोटी सेकने का काम किया. 

जो महिला खिलाड़ी धरने पर साथ बेठे थे उनके विचारों को सभी पूर्वाग्रहों के साथ ऐसी दिशा दी जहां बस आपके राजनीतिक फायदे दिख रहे थे. आज जब आपका ये वीडियो सबके सामने है उससे अब देश की जनता को समझ में आ जाएगा की नए संसद भवन के उद्घाटन के पवित्र दिन आपका विरोध और राष्ट्र के लिए जीता हुआ मेडल  गंगा में प्रवाहित करने की बात कितना देश को शर्मसार करने जैसा था. बहन हो सकता है आप बादाम के आटे की रोटी खाते हों लेकिन गेहूं की तो मैं ओर मेरे देश की जनता भी खाती ही है , सब समझते हैं. देश की जनता समझ चुकी है कि आप कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन चुकी हो. अब समय आ गया है कि आपको आपकी वास्तविक मंशा बता देनी चाहिए क्योंकि अब जनता आपसे सवाल पूछ रही है. 

Next Article

Exit mobile version