गोड्डा में कुश्ती चैंपियनशिप संपन्न, फ्री स्टाइल में सर्वाधिक 100 अंक के साथ पहले स्थान पर रहा साहिबगंज
कुश्ती के दौरान ओवरऑल चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल में सर्वाधिक 100 अंक लेकर साहिबगंज जिला पहले स्थान पर रहा. 90 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बोकारो व तीसरे स्थान पर 65 अंक लेकर रांची जिला रहा. ग्रीको रोमन में 140 अंक लेकर पहले स्थान पर जेएसएसपीएस तथा दूसरे स्थान पर 120 अंक लेकर रांची जिला रहा.
Jharkhand News: गोड्डा के गांधी मैदान में तीन दिवसीय 23वीं सीनियर राज्य महिला व पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गयी. राज्यभर के 22 जिलों से आये करीब 300 पुरुष तथा 100 महिला पहलवानों के साथ पचास से अधिक रेफरी शामिल हुए. खेल के दौरान ओवरऑल चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल में सर्वाधिक 100 अंक लेकर साहिबगंज जिला पहले स्थान पर रहा. 90 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बोकारो व तीसरे स्थान पर 65 अंक लेकर रांची जिला रहा.
खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन
ग्रीको रोमन में 140 अंक लेकर पहले स्थान पर जेएसएसपीएस तथा दूसरे स्थान पर 120 अंक लेकर रांची जिला तथा तीसरे स्थान पर 80 अंक लेकर बोकारो रहा. वीमेन रेसलिंग में सर्वाधिक 130 अंक लेकर रांची जिला पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर 95 अंक प्राप्त कर जेएसएसपीएस तथा तीसरे स्थान पर 55 अंकों के साथ दुमका रहा. देर शाम तक आयोजित महामुकाबला में राज्य के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रर्दशन किया. मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर डीसी सह प्रदेश कुश्ती संघ अध्यक्ष जिशान कमर ने सम्मानित किया.
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
कुश्ती संघ के राष्ट्रीय महासचिव भोलानाथ सिंह के साथ राज्य के महासचिव रजनीश कुमार, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, एसडीओ ऋतुराज व जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, गोड्डा सचिव सुरजीत झा, देवघर अध्यक्ष विजय कुमार सनातन, सचिव संदीव कुमार झा, संयुक्त सचिव अभीजीत सिंह तथा पाकुड़ के सचिव राम रंजन सिंह, दुमका के सचिव संदीप कुमार जय ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
ये बने विजेता
43 किग्रा में पहले स्थान पर जेएसएसपीएस रांची की रिचा, दूसरे स्थान पर लोहरदगा की साक्षी कुमारी तथा दुमका की अस्मत खातून रही. 46 किलो ग्राम में पहले स्थान पर जेएसएसपीएस रांची की चंचला कुमारी, दूसरे स्थान पर कोडरमा की नंदनी कुमारी, तीसरे स्थान पर सरायकेला की चंदना सिंह तथा चौथे स्थान पर सीता कुमारी रही. 50 किलो ग्राम में रांची की मधु तिर्की, जेएसएसपीएस की निक्की कुमारी को दूसरा व कुमारी विंदुमति को तीसरा स्थान मिला. विंदुमति सरायकेला की रहने वाली है.
रिपोर्ट : निरभ किशोर, गोड्डा