15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Duleep Trophy 2023: दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे ऋद्धिमान साहा, कारण जान बल्लेबाज की जमकर करेंगे तारीफ

दलीप ट्रॉफी 2023-24 की शुरुआत 28 जून से होने वाली है. वहीं इस ट्रॉफी के शुरुआत होने से पहले भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने इस ट्रॉफी में खेलने से मना कर दिया है.

दलीप ट्रॉफी 2023-24 की शुरुआत 28 जून से होने वाली है. इस ट्रॉफी के साथ भारतीय घरेलू सत्र 2023-24 की भी शुरुआत होगी. वहीं इस ट्रॉफी के शुरुआत होने से पहले भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने इस ट्रॉफी में खेलने से मना कर दिया है. साहा के ना खेलने का खुलासा ईस्ट जोन सिलेक्शन कमेटी के एक मेंबर ने की है. हालांकि साहा के न खेलने का कारण सामने आने के बाद उनकी जमकर तारीफ की जा रही है.   

ऋद्धिमान साहा ने युवा खिलाड़ी के लिए छोड़ी जगह

न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋद्धिमान साहा ने इस टूर्नामेंट से खेलने के लिए इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह किसी यंग खिलाड़ियों को जगह नहीं घेरेंगे. ईस्ट जोन चयन समिति के मेंबर ने बताया, ‘रिद्धिमान साहा ने कहा कि दलीप ट्रॉफी भारतीय दावेदारों के लिए है. अगर मैं कभी इंडिया के लिए नहीं खेलूंगा, तो किसी युवा खिलाड़ी को जगह बनाने से रोकने का कोई मतलब नहीं होगा.’

ईशान किशन भी नहीं लेंगे हिस्सा

साहा के अलावा भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के कारण में इसमें हिस्सा नहीं लेंगे. किशन इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे. किशन के ना खेलने के कारण ही साहा को इसके लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि साहा ने युवा को मौका देने के लिए अपना नाम वापस ले लिया है.

आईपीएल 2023 में साहा ने बल्ले से किया था कमाल

आईपीएल 2023 में 38 वर्षीय रिद्धिमान साहा गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे. सीज़न के 17 मैचों में उन्होंने 23.19 की औसत और 129.27 के स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े थे, जिसमें उनका हाई स्कोर 81 रनों का रहा था. 

Also Read: World Cup 2023 में ऋषभ पंत करेंगे टीम इंडिया में वापसी! श्रेयस और बुमराह के कमबैक पर भी आया बड़ा अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें