WTC Final के ठीक पहले टीम इंडिया के लिए बैड न्यूज, कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल

WTC Final 2023 के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए बैड न्यूज है. दरअसल टीम के कप्तान रोहित शर्मा ओवल में बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं.

By Saurav kumar | June 6, 2023 4:32 PM
an image

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की तैयारियां जोरों पर है. दोनों टीमें इस फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. हालांकि इन्हीं तैयारियों के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के कप्तान रोहित शर्मा ओवल में बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं.

बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान अंगूठे में लगी चोट

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा की चोट बहुत बड़ा झटका है. दरअसल, ओवल में बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. गेंद सीधा उनके अंगूठे में लगी. वहीं चोट के बाद वह काफी दर्द में भी नजर आए हैं. रोहित शर्मा को यह चोट नेट सेशन में थ्रो डाउन के दौरान लगी है. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा की यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है हालांकि उनके चोट पर अभी कोई आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है.  

कल से शुरू होगा खिताबी मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है. फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा.  रोहित शर्मा की चोट की खबर आने के बाद फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि हिटमैन को यह चोट ज्यादा परेशान नहीं करे और वह इस खिताबी मुकाबले में बल्ले से धमाल करें.

WTC Final के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के स्कॉवड

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेट कीपर)।

स्टैंडबाई प्लेयर्स : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलियाई टीम – पैट कमिंस (कप्तान), सकॉट बोलैंड, अलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कैमेरॉन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्राविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, मेरेनस लाबुषाणया, नैथन ल्योन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

स्टैंडबाई प्लेयर्स : मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.

Also Read: WTC Final: ओवल की पिच पर रवींद्र जडेजा रहे हैं सबसे असरदार, देखें सभी भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड

Exit mobile version