Loading election data...

WTC Final में भारत की जीत पक्की! खिताबी मुकाबले से पहले जानिए क्या कहती है रोहित शर्मा की कुंडली

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के शुरूआत से पहले ही भारतीय टीम की जीत पक्की मानी जा रही है. दरअसल, इसका कारण भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कुंडली का राजयोग है.

By Saurav kumar | June 6, 2023 7:17 PM
an image

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई है. भारतीय टीम मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला लंदन के ओवल में खेल जाएगा. इस खिताबी जंग के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारियां कर रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई में पहली बार भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. वहीं खिताबी मुकाबले के शुरू होने से पहले ही भारत की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है. दरअसल, इसका कारण रोहित शर्मा की कुंडली का राजयोग है.

जून महीना रोहित शर्मा के लिए है बहुत खास

Astrosage.com पर दी गई रोहित शर्मा की कुंडली के अनुसार उनका जन्म 29 अप्रैल 1987 के रात 12 बजे नागपुर में हुआ था. उनकी कुंडली के अनुसार 17 मई 2023 से लेकर 17 जून 2023 तक का समय काफी अच्छा है. इस अवधि के दौरान रोहित शर्मा को उनके मित्र और सहयोगी की सहायता मिलेगी. इससे यह साफ है कि भारतीय टीम में मौजूद उनके दोस्त और सभी खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी फाइनल में रोहित का सहयोग करेंगे. रोहित की कुंडली में यह भी साफ तौर पर बताया गया है कि इस अवधि के दौरान उनके इच्छाओं की पूर्ति होगी. ऐसे में इसे देखकर ही यह तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर कब्जा जमाएगी और पहली बार खिताब अपने नाम करेगी.  

रोहित शर्मा को लगी अंगूठे में चोट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के कप्तान रोहित शर्मा ओवल में बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. ओवल में बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. गेंद सीधा उनके अंगूठे में लगी. रोहित शर्मा को यह चोट नेट सेशन में थ्रो डाउन के दौरान लगी है. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा की यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. ऐसे में रोहित इस फाइनल मुकाबले में हर हाल में अपने बल्ले से गेंदबाजों की खबर लेते हुए नजर आएंगे.   

Also Read: WTC Final 2023: पिच है या पार्क! ओवल की Pitch देख गेंदबाजों के खिले चेहरे, बल्लेबाजों के उड़े होश

Exit mobile version