WTC Final 2023: पिच है या पार्क! ओवल की Pitch देख गेंदबाजों के खिले चेहरे, बल्लेबाजों के उड़े होश
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. वहीं इस मुकाबले से पहले ओवल की पिच सामने आई है जिसने सभी चौंका कर रख दिया है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. द ओवल के मैदान पर दोनों टीमें पहली बार इस खिताब को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. वहीं इस खिताबी मुकाबले से पहले ओवल की पिच की तस्वीर सामने आई है जिसपर टीम इंडिया और कंगारू टीम का मुकाबला होना है. पिच की फोटो सामने आने के बाद जहां तेज गेंदबाज काफी खुश नजर आ रहे हैं वहीं बल्लेबाजों के होश पिच देखने के बाद उड़ गए हैं.
पिच पर दिखी घास की भरमार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले ओवल की पिच की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. इन तस्वीरों में पिच पर भारी मात्रा में खास नजर आ रही है. पिच पर हरी घास देख तेज गेंदबाजों के चेहरे खिल गए हैं. मैच को शुरू होने में अभी दो दिन का समय शेष है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पिच पर टेस्ट के पहले दिन कितनी घास देखने को मिलती है.
Two days to go for the #WTCFinal and this is how the pitch looks like 🔎
What is your playing XI gonna be? 🧐 pic.twitter.com/wLyYHr4vcy
— DK (@DineshKarthik) June 5, 2023
पिच पर बल्लेबाजों की होगी परीक्षा
ओवल की पिच को फिलहाल देखते हुए माना जा रहा है कि यहां बल्लेबाजों का असली टेस्ट होगा. इंग्लैंड में घास वाली पिच हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है. वहीं फाइनल मुकाबले के दौरान बारिश की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच पर अच्छी स्विंग मिलने की संभावना है.
फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा को लगी चोट
भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा की चोट बहुत बड़ा झटका है. दरअसल, ओवल में बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. गेंद सीधा उनके अंगूठे में लगी. वहीं चोट के बाद वह काफी दर्द में भी नजर आए हैं. रोहित शर्मा को यह चोट नेट सेशन में थ्रो डाउन के दौरान लगी है. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा की यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है हालांकि उनके चोट पर अभी कोई आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है.