WTC Final: अपने बॉलिंग एग्रेसन पर सिराज ने दिया बड़ा बयान, कहा – ‘मेरे बेस्ट बॉलिंग के लिए ये…’
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है. इस मुकाबले में भारत ने कमाल की वापसी की है. खासतौर पर मोहम्मद सिराज ने अबतक इस मैच में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है. इस मुकाबले में भारत ने कमाल की वापसी की है. खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज काफी तीखी गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं अबतक हुए मुकाबले की बात करें तो भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस मैच में काफी धारधार बॉलिंग अबतक की है. वहीं अपने बॉलिंग और एग्रेसन को लेकर सिराज ने बड़ा बयान दिया है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का मानना है कि आक्रामक रवैये से उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिलती है.
बॉलिंग एग्रेसन से मिलती है मदद
उन्होंने कहा कि इस आक्रामक रवैया के कारण ही उन्हें इतनी सफलता मिली है. 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण करने के बाद सिराज खेल के लंबे प्रारूप में भारत के शीर्ष गेंदबाज रहे है. हैदराबाद के तेज गेंदबाज ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टीम के सबसे बेहतर गेंदबाज रहे है. उन्होंने पहली पारी में चार विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में डेविड वार्नर को चलता किया. सिराज ने आईसीसी की वेबसाइट पर जारी वीडियो में कहा, ‘मेरी गेंदबाजी में आक्रामकता बहुत अहम है. टेस्ट क्रिकेट आक्रामकता पर आधारित है. यह केवल साधारण गेंद फेंकने और बिना प्रभाव छोड़े बिना जाने के बारे में नहीं है.’
आक्रमक रवैये से मुझे मिलती है सफलता
सिराज ने कहा कि ‘जब मैं आक्रामकता के साथ गेंदबाजी करता हूं तो मैं अपने शरीर को व्यस्त रखता हूं. कुछ गेंदबाज आक्रामक रवैया अपनाने के बाद सही गेंदबाजी नहीं कर पाते है लेकिन इसके विपरीत मेरी गेंदबाजी सटीक होती है.’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘जितनी अधिक आक्रामकता का इस्तेमाल मै अपने खेल में करता हूं, मुझे उतनी अधिक सफलता मिलती है. मुझे आक्रामकता के साथ खेलने में बहुत मजा आता है.’
Also Read: WTC Final 2023: टीम इंडिया पर मंडरा रहा हार का खतरा, बड़ी बढ़त की ओर ऑस्ट्रेलिया