भारत की स्टार पैडलर मनिका बत्रा और अर्चना कामत ने स्लोवानिया में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में डबल्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
| फोटो - ट्वीटर
मनिका बत्रा और अर्चना की विश्व की 36वें नंबर की जोड़ी ने प्यूर्टोरिको की विश्व में 23वें नंबर की मेलिनी डियाज और एड्रियाना डियाज को 11-3, 11-8, 12-10 से हराया.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि मनिका ने इसी प्रतियोगिता में वुमन्स सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है. मनिका को सेमीफाइनल में चीन की वांग यिदी के हाथों 2-4 से हार झेलनी पड़ी थी.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि मनिका-अर्चना का जोड़ी के रूप में पहला बड़ा खिताब है.
| फोटो - ट्वीटर
इससे पहले अगस्त में मनिका बत्रा और जी साथियान के साथ मिलकर डब्ल्यूटीटी कंटेंडर चैंपियनशिप में मिक्स्ड डबल्स का खिताब अपने नाम किया था.
मोनिका बत्रा | फोटो - ट्वीटर
बता दें कि मनिका ने अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल के साथ एशियाई खेलों का कांस्य पदक जीता था और हाल में यह जोड़ी एक साथ तोक्यो ओलिंपिक में खेली थी.
Manika Batra | फोटो - ट्वीटर
मनिका बत्रा को 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में और फिर एशियाई खेलों में दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य के साथ पांच पदक जीते.
| फोटो - ट्वीटर