16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करमा पूजा पर पीसीबी खटंगा फुटबॉल टूर्नामेंट में वाईएफसी गाड़ीगांव बना विजेता

राजधानी रांची से सटे खटंगा गांव में करमा पूजा के अवसर पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में वाईएफसी खटंगा विजेता बना है. वहीं, गाड़ीगांव ए टीम को उपविजेता का खिताब दिया गया है. फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों को एक-एक खसी भी इनाम के तौर पर दिया गया है.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खेलगांव स्टेडियम के पीछे खटंगा गांव में बुधवार को करमा पूजा के मौके पर प्रेरणा क्लब की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में वाईएफसी गाड़ीगांव ने गाड़ीगांव ए टीम को 2-1 से मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया. इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार वाईएफसी गाड़ीगांव को दिया गया. इस टीम ने फाइनल मैच के फर्स्ट हाफ में ही गाड़ीगांव ए टीम के खिलाफ दो गोल दागे.

सभी को मिला इनाम

इसके बाद गाड़ीगांव ए टीम ने कई प्रयास किये, लेकिन वे सेकंड हाफ में केवल एक ही गोल दाग पाये. इस टूर्नामेंट में वाईएफसी गाड़ीगांव को 2-1 से विजेता घोषित किया गया. मौके पर पूर्वी कांके जिला परिषद के संजय महतो ने विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान को शील्ड के साथ पुरस्कार के तौर पर एक-एक खस्सी प्रदान किया. टूर्नामेंट के आयोजकों में उमेश लोहरा, अरविंद महतो, रमेश मुंडा, आकाश उरांव, सुदर्शन गोप, खटंगा पंचायत के उप मुखिया अजय तिग्गा, बंधन मुंडा, योगेश कुमार मुंडा, हाहा मुंडा, विजय सिंह, सुरेंद्र मुंडा, मटरु लोहार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Also Read: शाजी प्रभाकरण बने भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव, सुनंदो धर चुने गये उप महासचिव
रेफरी ने निभाया अहम रोल

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तो वाईएफसी गाड़ीगांव को दिया गया. वहीं उपविजेता गाड़ीगांव ए टीम रही. जबकि तृतीय पुरस्कार डीसी सुनील ब्रदर्स गाड़ीगांव को दिया गया और चतुर्थ पुरस्कार केपीएल खटंगा के खाते में गया. इस मैच के रेफरी संजू खलखो, सुरेश मुंडा, सूरज कच्छप, सोमरा टोप्पो और धनवीर नायक थे.

संजय महतो ने दिया भरोसा

इस अवसर पर पूर्वी कांके के जिला परिषद सदस्य संजय महतो ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर टूर्नामेंट के आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह जगता है. उन्होंने कहा कि करमा पूजा के मौके पर खटंगा में जिस प्रकार से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, यह सराहनीय कदम है और हर गांव में विशेष अवसरों पर इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना चाहिए.

आगे और भी होंगे आयोजन

मौके पर सुदर्शन गोप, बंधन मुंडा और योगेश कुमार मुंडा ने भी फुटबॉल खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए कई प्रकार की घोषणाएं की. खटंगा पंचायत के उप मुखिया अजय तिग्गा ने कहा कि खटंगा पंचायत में किसी भी खेल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए पंचायत स्तर पर आर्थिक सहयोग के लिए जिला परिषद और पंचायत स्तर पर बात की जायेगी. सुदर्शन गोप ने खटंगा में एक खेल के मैदान का प्रस्ताव पूर्वी जिला परिषद संजय महतो के सामने मौखिक तौर पर रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें