26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ सरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोयला लदी पिकअप वैन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दो बाइक भी जब्त

गिरिडीह. अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ सरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने सरिया थाना क्षेत्र के दुर्गी धवैया जंगल में छापामारी कर अवैध कोयला लदी एक पिकअप वैन के साथ तीन कोयला तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, इस दौरान पुलिस ने दो बाइक भी जब्त की है, पुलिस की यह कार्रवाई […]

गिरिडीह. अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ सरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने सरिया थाना क्षेत्र के दुर्गी धवैया जंगल में छापामारी कर अवैध कोयला लदी एक पिकअप वैन के साथ तीन कोयला तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, इस दौरान पुलिस ने दो बाइक भी जब्त की है, पुलिस की यह कार्रवाई सरिया – बगोदर के एसडीपीओ धनजंय कुमार राम के नेतृत्व में हुई है. मामले को लेकर गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि सरिया – बगोदर के एसडीपीओ धनजंय कुमार राम को गुप्त सूचना मिली थी कि सरिया थाना क्षेत्र के दुर्गी धवैया जंगल में अवैध रूप से कोयला को पिकअप वैन में रखा गया है और उक्त कोयला को चलकुशा की ओर ले जाने की तैयारी है, इसी सूचना के बाद एक टीम का गठन कर दुर्गी धवैया के जंगल में छापामारी की गयी. इस दौरान अवैध कोयला लदी एक पिकअप वैन जिसमें भारी मात्रा में अवैध कोयला लोड था, जब्त किया गया. इस दौरान मौके पर से तीन कोयला तस्कर हजारीबाग के बरकट्ठा निवासी संजय कुमार यादव और सरिया थाना क्षेत्र के दुर्गी निवासी मनीष यादव और अशोक कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया, इस दौरान दो बाइक भी जब्त किया गया. छापामारी दल में सरिया – बगोदर एसडीपीओ धनजंय कुमार राम के अलावे सरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, कुशल टोप्पो, श्रवण कुमार सिंह, हदीश अंसारी ओर सुखनाथ उरांव शामिल थे.

Major action by Sariya Police against illegal coal smuggling, three smugglers arrested along with coal laden pickup van, two bikes also seized.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें