रांची : नगड़ी में प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान हुए विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हो गयी. इसमें दो पुलिस कर्मी और चार-पांच आमलोग भी घायल हुए हैं. उपद्रव की सूचना मिलने के बाद रांची डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, कई डीएसपी मौके पर पहुंचे. साथ ही विभिन्न थानों की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से भी फोर्स को घटनास्थल पर भेजा गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका. पुलिस इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. विवादित क्षेत्र में धारा-144 लगा दी गयी है.
जानकारी के अनुसार, नगड़ी में शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे एक कतार में 25-30 प्रतिमाएं विसर्जन के लिए बड़ा तालाब ले जायी जा रही थीं. डीजे बज रहा था. इसी दौरान एक धार्मिक स्थल के समीप से सबसे पीछे चल रही विर्सजन शोभायात्रा में शामिल युवकों पर एक गुट के लोगों ने अचानक पथराव कर दिया. धीरे-धीरे यह सूचना आगे की प्रतिमा के साथ गये लोगों तक पहुंची. इसके बाद जल्दी-जल्दी लोगों ने बड़ा तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया और लौटने लगे. तब तक दूसरे गुट के लोग भी एक जगह एकत्र हो गये थे. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गयी. नगड़ी मुख्य सड़क पर करीब एक किलोमीटर पत्थर के टुकड़े बिखरे पड़े थे. पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मियों और चार-पांच आमलोगों के घायल होने की बात सामने आयी है. घटना के वक्त मौके पर केवल नगड़ी पुलिस की ही टीम थी. कोई अतिरिक्त बल पहले से तैनात नहीं किया गया था. कम संख्या में पुलिस की मौजूदगी का लाभ उठा दोनों गुटों के उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. हालात को काबू करने के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. डीसी-एसएसपी ने पूरे क्षेत्र में दल-बल के साथ गाड़ियों से क्षेत्र में पेट्रोलिंग की. साथ ही पुलिस लगातार लाउडस्पीकर से घोषणा कर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दे रही थी.
वर्जन : प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रव की सूचना मिली. स्थिति अभी नियंत्रण में है. कुछ लोगों को चोटें आयी हैं. घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. एहतियात के तौर पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. पूरे क्षेत्र पर नजर रखा जा रही है.– चंदन सिन्हा, एसएसपी,
क्या कहना है रांची के डीसी का: घटना किन वजहों से हुई है, इसकी जांच करायी जायेगी. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई होगी. स्थिति को देखते हुए विवादित क्षेत्र में धारा-144 लागू कर दी गयी है. -राहुल सिन्हा, डीसी, रांची