Advertisement
स्कूली बस ने बालक को कुचला, मौत
शाहपुर (आरा). करनामेपुर ओपी क्षेत्र के नैनीजारे-शाहपुर पथ पर धर्मागतपुर गांव के समीप एक स्कूली बस ने दस वर्षीय बालक को कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक महुआर गांव के बबन यादव का पुत्र अनिल यादव बताया जाता है. जानकारी के अनुसार उक्त बालक खेत में कटनी कर रहे […]
शाहपुर (आरा).
करनामेपुर ओपी क्षेत्र के नैनीजारे-शाहपुर पथ पर धर्मागतपुर गांव के समीप एक स्कूली बस ने दस वर्षीय बालक को कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक महुआर गांव के बबन यादव का पुत्र अनिल यादव बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार उक्त बालक खेत में कटनी कर रहे अपने परिजनों के पास रहा था तभी तेज गति से जा रही एक पीले रंग की स्कूली बस ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. गुस्साये लोगों ने पथ को जाम कर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर बीडीओ सुरेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये तथा महुआर पंचायत के मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत 15 सौ रुपये की सहायता राशि मुहैया करायी. इसके बाद जाम हटा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. विदित हो कि 24 घंटे के भीतर मृतक के परिवार में यह दूसरी घटना है. बताया जाता है कि 13 अप्रैल को मृतक के चाचा की मौत हो गई थी, जिसको लेकर परिवार शोक की लहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement