21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटेलिजेंस ब्यूरो (एसीआईओ) परीक्षा 2017- परीक्षार्थियों ने की अनियमितता की शिकायत

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (एसीआईओ) परीक्षा 2017 में अनियमितता की शिकायत की गयी है. परीक्षार्थियों ने परीक्षा में कम समय देने एवं परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र सील्ड नहीं रहने का दावा किया है. 15 अक्टूबर 2017 को देश के 33 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गयी थी. सोशल मीडिया में परीक्षार्थियों ने किया […]

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (एसीआईओ) परीक्षा 2017 में अनियमितता की शिकायत की गयी है. परीक्षार्थियों ने परीक्षा में कम समय देने एवं परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र सील्ड नहीं रहने का दावा किया है. 15 अक्टूबर 2017 को देश के 33 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गयी थी.

सोशल मीडिया में परीक्षार्थियों ने किया है पूरा जिक्र

परीक्षार्थियों ने सोशल मीडिया में इसका पूरा जिक्र किया है. कुछ परीक्षार्थियों ने समय को लेकर शिकायत की है, तो कुछ ने दावा किया है कि इस परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्न तथाकथित वेबसाइट (ऑनलाइन पोर्टल) से हू-ब-हू लिए गये हैं.

यह भी पढ़ें
QS Asia University Rankings 2018-टॉप 50 में आईआईटी बॉम्‍बे, दिल्‍ली और मद्रास

काफी महत्वपूर्ण है 15 मिनट का समय

एक परीक्षार्थी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे ओएमआर शीट का वितरण किया गया था. इसके कारण 15 मिनट समय करीब डिटेल्स भरने में बीत गया. इसके बाद ठीक 11 बजे आंसर शीट जमा करा लिया गया. इस तरह परीक्षार्थियों को अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ 40-45 मिनट का ही समय दिया गया. ऐसी परीक्षा में 15 मिनट समय काफी महत्वपूर्ण है. परीक्षा को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक 100 प्रश्नों के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है.

सील्ड नहीं था प्रश्नपत्र

हरियाणा के एक परीक्षार्थी के अनुसार प्रश्न पत्र सील्ड नहीं थे. यह बड़ी लापरवाही है. आज के तकनीक के इस जमाने में परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र के सील्ड नहीं होने से अनियमितता से इनकार नहीं किया जा सकता है.

1430 पदों के लिए हुई है परीक्षा

गृह मंत्रालय के तहत आईबी यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ग्रेड2/एक्जीक्यूटिव) के 1430 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये थे.

यह भी पढ़ें
झारखंड- कोर्ट मैनेजर पद के लिए वेकेंसी, जल्द कीजिए आवेदन

अधिकारी से नहीं हो सकी बातचीत

एनडीटीवी के मुताबिक परीक्षार्थियों की इस शिकायत और दावा की पुष्टि के लिए संबंधित अधिकारी से पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उनसे बात नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें