बिहार में आर्मी भर्ती रैली के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज
बिहार में आर्मी भर्ती रैली आयोजित की जायेगी. इसके लिए दानापुर कैंट के आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस की ओर से पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आज यानी 21 अक्टूबर 2017 को आवेदन करने की आखिरी तारीख है. आप जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इन पदों पर होगी बहालीसेना सोल्जर जनरल ड्यूटी […]
बिहार में आर्मी भर्ती रैली आयोजित की जायेगी. इसके लिए दानापुर कैंट के आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस की ओर से पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आज यानी 21 अक्टूबर 2017 को आवेदन करने की आखिरी तारीख है. आप जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
इन पदों पर होगी बहाली
सेना सोल्जर जनरल ड्यूटी और सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एम्यूनेशन एग्जामिनर), सोल्जर ट्रेड्समैन, सोल्जर (क्लर्क/SKT), सोल्जर ट्रेड्समैन (हाउस कीपर एंड मेस कीपर) समेत कई पदों पर भर्ती की जायेगी. 21 अक्टूबर 2017 तक इन पदों पर आवेदन किये जा सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
सोल्जर जनरल ड्यूटी-आवेदन करने वाले 12वीं पास होने चाहिए. 10वीं पास वालों के लिए आवेदन करने के लिए हर विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक या 45 फीसदी, C-2 ग्रेड या फिर 4.75 पॉइन्ट का एग्रीगेट होना अनिवार्य है.
सोल्जर टेक्निकल ( एम्यूनेशन एग्जामिनर)-आवेदक साइन्स स्ट्रीम(फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ और इंग्लिश) से कुल 50 फीसदी अंक से 12वीं पास होना चाहिए या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग (मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबाइल/कम्प्यूटर साइंस एंड इलेक्ट्रॉनिक और Instrumentation Engineering) में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
सोल्जर ट्रेड्समैन (हाउस कीपर एंड मेस कीपर)-जनरल और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों का 8वीं पास होना जरूरी है.
सोल्जर ट्रेड्समैन– जनरल और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है. अन्य पदों के लिए भी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है.
यह भी पढ़ें
झारखंड-डिस्ट्रिक्ट जज बनना चाहते हैं, तो जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन
6 नवंबर 2017 से भर्ती रैली शुरू
अधिसूचना के अनुसार सेना भर्ती रैली केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है. 6 नवंबर 2017 से 18 नवंबर 2017 तक रैली आयोजित की जायेगी. एडमिट कार्ड में दिये निर्देशों का पालन करते हुए रैली स्थल पर अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाणपत्रों और स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, एनसीसी प्रमाणपत्र समेत अन्य की दो-दो फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होना है.
आयु सीमा
विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने को लेकर आयु सीमा भी तय की गई है. आवेदक की उम्र 17 साल 6 महीने से 23 साल के भीतर होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क नहीं लगेगा
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं है. एडमिट कार्ड 22 अक्टूबर 2017 के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. ऑनलाइन आवेदन आप वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर कर सकते हैं.यहां क्लिक कीजिए