10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UGC NET की परीक्षा 5 नवंबर को, रांची में 21 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से UGC NET-2017 (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की जायेगी. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्रदेश के 91 शहरों में परीक्षा होगी. इस परीक्षा को लेकर रांची […]

सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से UGC NET-2017 (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की जायेगी. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा केंद्र
देश के 91 शहरों में परीक्षा होगी. इस परीक्षा को लेकर रांची में 25 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 21 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

खुद ही डाउनलोड करना है एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थियों के नाम के साथ-साथ परीक्षा केंद्र का नाम भी अंकित होगा. इस बार किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा. परीक्षार्थियों को खुद ही वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे.

यह भी पढ़ें
बिहार में पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने का मौका, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन

एडमिट कार्ड ऐसे कीजिए डाउनलोड

यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को लेकर cbsenet.nic.in पर जाएं.
इस साइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा.
वहां लॉग इन फोर एडमिट कार्ड एंड इमेज करेक्शन नेट नवंबर 2017 के विकल्प पर क्लिक करें.
उसके बाद आपको अपना डिटेल भरना होगा.
एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकला लें.

सीबीएसई की हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में परेशानी हो, तो सीबीएसई की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. 704239920, 7042399521,7042399525 अौर 7042399526 पर सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जरूरी है नेट
आपको बता दें कि यूजीसी के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता की जांच के लिए सीबीएसई के द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है. इसका उपयोग जूनियर रिसर्च फेलोशिप कार्यक्रमों में नामांकन के लिए भी किया जाता है.

NET परीक्षा क्वालिफाई के लिए चाहिए कितने अंक
नेट की परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य कैटगरी के उम्मीदवारों को 40 फीसदी मार्क्स पेपर I और II में और 50 फीसदी मार्क्स पेपर III में हासिल करने होंगे. OBC श्रेणी के परीक्षार्थियों को पेपर I और II में 35 फीसदी अंक और पेपर III में 45 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे.

तीन सत्रों में होगी परीक्षा
पहला दो सत्र 1.15-1.15 घंटे का होगा. इसमें 100-100 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. पहले सत्र में 60 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें 50 सवाल के ही जवाब देने हैं. दूसरे सत्र में 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें सभी प्रश्नों के जवाब देने हैं. तीसरे सत्र में 150 अंकों के 75 प्रश्न पूछे जायेंगे.सभी प्रश्नों के जवाब देने हैं.

सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी परीक्षा
पहला सत्र 9.30 बजे सुबह में शुरू होकर 10.45 बजे तक चलेगा. दूसरा सत्र 11.15 बजे से 12.30 बजे तक चलेगा. तीसरा सत्र ढाई घंटे का होगा,जो 2 बजे से 4.30 बजे तक चलेगा.

स्नातकोत्तर में 55प्रतिशत अंक जरूरी
स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत अंक होना चाहिए. इसमें वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं,जो इस साल मास्टर्स की परीक्षा दे चुके हैं और नतीजे का इंतजार कर रहे हैं.सरकारी नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अंकों के प्रतिशत में छूट देने का प्रावधान है.

सीबीएसई की ओर से ली जायेगी परीक्षा
यूजीसी नेट-2017 की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) द्वारा कराया जायेगा.सीबीएसई द्वारा रिजल्ट भी जारी किया जायेगा. सफल उम्मीदवारों को ई-सर्टिफिकेट यूजीसी की ओर से दिये जाते हैं.

यह भी पढ़ें
आरबीआई- स्नातक हैं, तो असिस्‍टेंट पद के लिए कीजिए आवेदन

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं
अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है, लेकिन जूनियर रिसर्च फेलोशिप(JRF) के लिए अधिकतम आयु सीमा 1 नवंबर 2017 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

यूजीसी नेट की परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारीhttp://cbsenet.nic.inपर ली जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें