खादी और ग्रामोद्योग आयोग में वेकेंसी, जल्द कीजिए आवेदन
खादी और ग्रामोद्योग आयोग में कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. 342 पदों पर होगी नियुक्तिखादी और ग्रामोद्योग आयोग में 342 पदों पर भर्ती की जायेगी. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. शैक्षणिक योग्यता12वीं […]
खादी और ग्रामोद्योग आयोग में कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
342 पदों पर होगी नियुक्ति
खादी और ग्रामोद्योग आयोग में 342 पदों पर भर्ती की जायेगी. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
शैक्षणिक योग्यता
12वीं पास प्रमाणपत्र और डिप्लोमा / बैचलर डिग्री / लॉ डिग्री / डिप्लोमा / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री संबंधित फील्ड / बिजनेस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होना जरूरी है.
अंतिम तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2017 है.
कुल पद– 342
पदों के नाम
1. असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड-I – 54 पद
2. सीनियर एग्जीक्यूटिव – 44 पद
3. जूनियर ट्रांसलेटर – 02 पद
4. एग्जीक्यूटिव 163 पद
5. जूनियर एग्जीक्यूटिव – 67 पद
6. असिस्टेंट– 11 पद
7. पब्लिसिटी असिस्टेंट – 01 पद
आयु सीमा
आवेदकों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए.
वेतन
पद 1 के लिए – 9,300-34,800/- (ग्रेड पे 5400/-) रुपये प्रतिमाह
पद 2 एवं 3 – 9,300-34,800/- (ग्रेड पे 4200/-) रुपये प्रतिमाह
पद 4 – 5,200-20,200/- (ग्रेड पे 2800/-) रुपये प्रतिमाह
पद 5 – 5,200-20,200/- (ग्रेड पे 2400/-) रुपये प्रतिमाह
पद 6 & 7 – 5,200-20,200/- (ग्रेड पे 1900/-) रुपये प्रतिमाह
आवेदन शुल्क
पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट का प्रावधान है. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2017 है.
पद 1 के लिए – सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के लिए 1,200/- रुपये एवं अनुसूचित जाति, जनजाति एव दिव्यांग के लिए 600/ रुपये शुल्क निर्धारित है.
पद 2 एवं 3 के लिए–सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के लिए 800/- रुपये एवं अनुसूचित जाति, जनजाति एव दिव्यांग के लिए 400/- रुपये.
पद 4 से 7 के लिए – सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के लिए 500 /- रुपये एवं अनुसूचित जाति, जनजाति एव दिव्यांग के लिए 400/- रुपये.
शैक्षणिक योग्यता– पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है.
चयन प्रकिया-कंप्यूटर बेसिक लिखित परीक्षा दिनांक 23 और 24 दिसंबर 2017 को होगी.
ऐसे करें आवेदन– योग्य उम्मीदवार KVIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे.
किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पडेस्क (सुबह 10 बजे से शाम के 5बजे तक) को वर्किंग डे पर ई-मेल आईडी kvichelpdesk.2017@gmail.com या मोबाइल नंबर 18002660793पर फोन कर सकते हैं.