जोशी को मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने से कार्यकर्ता मायूसी

कानपुर : सांसद और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को मोदी मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने से यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में मायूसी है, हालांकि भाजपा नेताओं ने अभी उम्मीद नही छोडी है.भाजपा के विधायक और वरिष्ठ नेता सलिल विश्नोई ने भाषा से आज कहा कि जोशी को मंत्री पद नहीं मिलने से मायूसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 5:10 PM

कानपुर : सांसद और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को मोदी मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने से यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में मायूसी है, हालांकि भाजपा नेताओं ने अभी उम्मीद नही छोडी है.भाजपा के विधायक और वरिष्ठ नेता सलिल विश्नोई ने भाषा से आज कहा कि जोशी को मंत्री पद नहीं मिलने से मायूसी तो है ही कि हमारे शहर को मंत्रिमंडल में जगह नही मिली. कम से कम वह इतने वरिष्ठ नेता थे तो उन्हें एक मंत्री पद तो मिलना ही चाहिये था लेकिन जोशी कानपुर की समस्याओं में मंत्री पद न मिलने के बाद भी बराबर रुचि ले रहे है.

उन्होंने बताया कि कानपुर की बिजली समस्या के बारे में जैसे ही जोशी को जानकारी मिली कि यहां 10 घंटे तक बिजली नही मिल रही है तो उन्होंने आज सुबह ही टेलीफोन पर बात की और उत्तर प्रदेश के बिजली अधिकारियों से मिलने का निर्देश दिया है. शीघ्र ही भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल बिजली विभाग के आला अधिकारियों से मिलने जायेगा. भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि जोशी को मंत्रिमंडल में शामिल न किये जाने से हम मायूस तो हैं लेकिन नाउम्मीद नहीं हैं क्योंकि केंद्र में अब पार्टी की सरकार है और जोशी अगर चाह जायेंगे तो उन्हें कानपुर का विकास करने से कोई रोक नही पायेगा.विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश शर्मा कहते है कि जोशी के कद को देखते हुये लगता है कि सरकार ने भविष्य में उन्हें कोई बडी जिम्मेदारी देने का फैसला किया है क्योंकि वह पार्टी के सीनियर नेता है. हालांकि उनके जैसे नेता के लिये मंत्री पद कोई मायने नही रखता है. अब देश में भाजपा की सरकार है तो सबका विकास होगा और सबके साथ समान व्यवहार होगा तो फिर कानपुर का विकास क्यों नही होगा.

जोशी को मंत्री पद न मिलने से शहर के आम लोगों में भी मायूसी है. कंप्यूटर व्यावसायी हिमांशु कोहली कहते है कि आम जनता ने जोशी को इसलिये वोट दिया था कि देश में मोदी सरकार बनने जा रही है और जोशी को कोई महत्तवपूर्ण विभाग मिलेगा लेकिन उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल न किये जाने से सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया लगता है. शहर के गल्ला व्यापारी अनिल अग्रवाल भी जोशी को मंत्रिपद न मिलने से मायूस है. उन्होने कहा कि जोशी को मंत्री पद मिलना चाहिये जिससे इस औद्योगिक शहर का कुछ विकास हो.

Next Article

Exit mobile version