22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असमः उल्फा (आई) के तीन उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया, भारी मात्रा में हथियार भी सौंपे

गुवाहाटीः प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) के तीन उग्रवादियों ने असम के तिनसुकिया जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस महानिदेशक डॉ कुलाधार साइकिया ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार किए गये उग्रवादियों में से एक उग्रवादी बोरडुमसा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी भास्कर कलीता की हत्या में शामिल था. ऐसी सूचना […]

गुवाहाटीः प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) के तीन उग्रवादियों ने असम के तिनसुकिया जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस महानिदेशक डॉ कुलाधार साइकिया ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार किए गये उग्रवादियों में से एक उग्रवादी बोरडुमसा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी भास्कर कलीता की हत्या में शामिल था. ऐसी सूचना मिली थी कि यूएलएफए- आई के सदस्यों ने ऊपरी असम में खास गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारत-म्यांमार सीमा पार की है. सूचना के आधार पर असम पुलिस, सेना तथा सीआरपीएफ के दल ने मंगलवार को तरानी रिजर्व फॉरेस्ट में एक अभियान चलाया था.
पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों को हथियार छोड़ने के लिए समझाया. इसके बाद उल्फा-आई के उग्रवादियों ने हथियार और गोला बारूद के जखीरे सहित आत्मसमर्पण कर दिया. उग्रवादियों ने एके-81, एके-56 और एचके-33 राइफलें, नौ मैगजीन, दो हथगोले और 425 गोलियां भी पुलिस को सौंपीं. तीनों उग्रवादियों की पहचान बुलबुल मोरन उर्फ टाइगर असोम, बिनंदा दोहुतिया उर्फ स्वदेश असोम तथा चंद्रकांता बोरगोहाईं उर्फ तिपांग असोम के रूप में की गयी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक ने उन्हें बुधवार को बताया कि मोरान पुलिस अधिकारी कलीता की हत्या में कथित तौर पर शामिल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें