युवक ने चोटी खींची और मारपीट की, छात्रा ने भी जड़ा घूंसा
भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के फल मंडी के समीप मंगलवार को स्टेट बैंक से लौट रही छात्राओं से एक लड़के ने छेड़छाड़ की. छात्राओं ने जब इसका विरोध किया तो सोनू नामक युवक ने छात्रा की चोटी खींची और मारपीट की. छात्राओं ने भी अपने बचाव में सोनू के चेहरे पर घूंसा जड़ दिया […]
भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के फल मंडी के समीप मंगलवार को स्टेट बैंक से लौट रही छात्राओं से एक लड़के ने छेड़छाड़ की. छात्राओं ने जब इसका विरोध किया तो सोनू नामक युवक ने छात्रा की चोटी खींची और मारपीट की. छात्राओं ने भी अपने बचाव में सोनू के चेहरे पर घूंसा जड़ दिया और शोर मचाने लगी. शोर होने पर आसपास के लोग जुट गये और सोनू को जम कर पीटा. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने गुदड़ी बाजार मछली पट्टी में छापेमारी कर सोनू के पिता मो जहांगीर, मां लाली व नाना मो शाहिद को हिरासत में ले लिया. करीब रात आठ बजे सोनू को भी परवत्ती से पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
केवी लाल रोड नाथनगर में रहनेवाली छात्रा ने बताया कि अपनी बड़ी बहन के साथ स्टेट बैंक नाथनगर गये थे. बैंक में काम नहीं होने पर घर लौट रहे थे. शाम करीब 3.30 बजे फल मंडी के समीप दर्जी के यहां दीदी का कुछ सिलाई का कपड़ा लेने रुकी थी. इस दौरान सोनू ने रास्ते में छेड़छाड़ शुरू कर दी. आगे-आगे वह और उसकी बहन चल रही थी, पीछे से सोनू आ रहा था.
युवक लगातार कोहनी से ठोकर मार रहा था. मना करने पर वह नहीं मान रहा था. इसका विरोध करने पर युवक ने दीदी को थप्पड़ जड़ दिया. उसे भी मारने का प्रयास किया. उसका जवाब देने छोटी बहन आगे आयी. उसने सोनू के चेहरे पर घूंसा जड़ दिया. घूंसा लगने के बाद सोनू बौखला गया और बदला लेने की नीयत से दोबारा हमला किया. लेकिन दोनों बहनों ने उसे धक्का दिया और वह गिर पड़ा. शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां जमा हो गये और युवक की पिटाई कर दी.
स्थानीय लोगों ने पहचान लिया कि वह गुदड़ी बाजार में सब्जी बेचनेवाली लाली का बेटा है. घटना होने के बाद कुछ दूर आगे सेंट्रल बैंक पहुंचे ही थे कि पीछे से सोनू आया और चोटी खींच कर गिरा दिया तथा मारपीट करने लगा. इसके बाद शोर मचाने पर सोनू वहां से भाग गया. पीडि़ता के मामा ने घटना की तुरंत सूचना पुलिस को दी. मामा ने बताया कि पूर्व से ही भांजी नाना के घर में रह कर पढ़ाई करती है. बड़ी बहन बीनएन कॉलेज में पार्ट टू व छोटी भांजी एसएस गर्ल्स हाई स्कूल में 11 वीं की छात्रा है. इधर, इंस्पेक्टर महफूज आलम ने बताया कि सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
* लोगों ने कहा, युवक गैर कानूनी काम करता है
नाथनगर गुदड़ी बाजार लेन निवासी अफसर अली ने बताया कि सोनू का पूर्व से ही चाल-चलन ठीक नहीं रहा है. वह पॉकेटमारी व गैर कानूनी काम में लिप्त रहता है. छात्रा से छेड़छाड़ का मामला गंभीर है. इस तरह की घटना ने गुदड़ी बाजार लेन के लोगों को बदनाम किया है. सोनू की मां गुदड़ी बाजार में सब्जी बेचती है. घटना को देखते हुए महिला और उसके परिवार को यहां नहीं रहने दिया जायेगा. नाथनगर चौक पर किराये के मकान पर उसका परिवार रहता है. जबकि उनलोगों का पैतृक घर सराय है.