13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिहार की बारी : मोदी

पटना : भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने हरियाणा व महाराष्ट्र में भाजपा को मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरियाणा में जिसके पक्ष में चुनाव प्रचार करने गये थे, उसकी जमानत भी नहीं बची. अब जम्मू-कश्मीर, झारखंड और बिहार की बारी है. रविवार को […]

पटना : भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने हरियाणा व महाराष्ट्र में भाजपा को मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरियाणा में जिसके पक्ष में चुनाव प्रचार करने गये थे, उसकी जमानत भी नहीं बची. अब जम्मू-कश्मीर, झारखंड और बिहार की बारी है. रविवार को भैरो सिंह शेखावत जयंती समारोह के बाद उन्होंने कहा कि चार माह में ही महंगाई पर अंकुश लगाने में नरेंद्र मोदी सफल रहे हैं. पिछले 10 वर्षो से डीजल की कीमतें नहीं घटी थीं.

मोदी सरकार ने कीमतें घटायीं. चना, चीनी, गेहूं और बाजरा की कीमतें भी घटी हैं. आलू की कीमत घटाने के लिए नमो सरकार ने उसका आयात करने का निर्णय लिया है. हालांकि आलू, प्याज व टमाटर की कीमतें कम करने का जिम्मा राज्य सरकार का है. उन्होंने कहा कि विदेशी बैंकों में जमा काला धन लाने के सवाल पर विपक्ष का विरोध बेतुका है. उन्होंने जदयू नेताओं से पूछा कि जिस कांग्रेस के सहयोग से वे सरकार चला रहे हैं, उसने पिछले 10 वर्षो में काला धन लाने के मामले में क्या किया? नरेंद्र मोदी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में ही एसआइटी के गठन की स्वीकृति दी.

बिहार में लगेगा भाजपा को झटका : ललन

पटना. हरियाणा व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में आये परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने कहा कि इससे ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. सूबे में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम से भाजपा को जबदस्त झटका लगनेवाला है. भाजपा नेता सुशील मोदी सीएम बनने का जो मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं, वह किसी सूरत में पूरा होनेवाला नहीं है. उनकी लालसा धरी ही रह जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उन्हें नेता विरोधी दल के तौर पर भी स्वीकारने को तैयार नहीं है. मंत्री ने कहा कि सुशील मोदी इस तरह के ख्वाव देखना बंद कर दें, इसी में भलाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें