बदायूं में पति एवं पत्नी की गला घोंट कर हत्या
बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उझानी थाना क्षेत्र में एक युवक ने कथित रुप से जमीन पर कब्जे के लिए अपने चाचा-चाची की गला घोंट कर हत्या कर दी. वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि आज दोपहर बाद 30 वर्षीय बबलू और उसकी 28 वर्षीय पत्नी के दो […]
बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उझानी थाना क्षेत्र में एक युवक ने कथित रुप से जमीन पर कब्जे के लिए अपने चाचा-चाची की गला घोंट कर हत्या कर दी.
वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि आज दोपहर बाद 30 वर्षीय बबलू और उसकी 28 वर्षीय पत्नी के दो अलग-अलग जगहों पर शव बरामद हुए हैं.
उन्होंने कहा कि दोनों की हत्या गला घोंट कर की गयी है और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों की हत्या उनके भतीजे विक्की ने की है, जो फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तार का प्रयास चल रहा है.