किसके सर ताज, फैसला आज
-पुराना बाजार चेंबर : अध्यक्ष पद के लिए सीधी टक्कर- धनबादः पुराना बाजार चेंबर चुनाव के लिए कैंपेनिंग अंतिम चरण में है. मतदान बुधवार को है. अध्यक्ष पद के दोनों दावेदार अजय नारायण लाल व भिखू अग्रवाल के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. पुराना बाजार में तीन गुट हैं. एक गुट पर […]
-पुराना बाजार चेंबर : अध्यक्ष पद के लिए सीधी टक्कर-
धनबादः पुराना बाजार चेंबर चुनाव के लिए कैंपेनिंग अंतिम चरण में है. मतदान बुधवार को है. अध्यक्ष पद के दोनों दावेदार अजय नारायण लाल व भिखू अग्रवाल के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. पुराना बाजार में तीन गुट हैं.
एक गुट पर अजय नारायण लाल तो दूसरे गुट पर भिखू राम अग्रवाल का वर्चस्व है. जबकि तीसरे गुट पर दोनों पदाधिकारियों की नजर टिकी हुई है. यही गुट निर्णायक होगा. इस चुनाव में बैंक मोड़ चेंबर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. परदे के पीछे से एक उम्मीदवार के लिए कैंपेनिंग कर रहा है.
478 मतदाता करेंगे फैसला :ताज किसके सिर पर होगा यह फैसला 478 वोटर करेंगे. सुबह दस से तीन बजे तक वोटिंग होगी. शाम चार बजे से वोटिंग की गिनती शुरू होगी. शाम पांच बजे विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ज्ञानदेव अग्रवाल ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है.