टेंपो व बस में टक्कर, छह मरे
ग्रामीणों ने पांच घंटे रोड जाम रखा रामगढ़–धनबाद मार्ग पर हादसा रामगढ़ : एनएच-23 स्थित कोठार निर्मला सर्विस सेंटर के समीप बस व टेंपो के बीच भिड़ंत होने से घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, हादसे में करीब आधा […]
ग्रामीणों ने पांच घंटे रोड जाम रखा रामगढ़–धनबाद मार्ग पर हादसा
रामगढ़ : एनएच-23 स्थित कोठार निर्मला सर्विस सेंटर के समीप बस व टेंपो के बीच भिड़ंत होने से घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार सुबह सात बजे की है.
जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ से एक यात्री बस धनबाद जा रही थी. कोठार में धनबाद से रामगढ़ आ रही एक टेंपो से बस की भिड़ंत हो गयी. हादसे में लोधमा निवासी नरेश गोप (पिता पेमल गोप), मोवरी देवी उर्फ मंगरी (पति स्व.जीतराम बेदिया), मनीष कुमार (पिता राजेश यादव) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से पांच घायलों को रिम्स रेफर किया गया.
जहां इलाज के दौरान छतरमांडू निवासी लोकनाथ ठाकुर (45), सारो देवी (40) व लोधमा निवासी देवंती की मौत हो गयी. वहीं, अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.
ग्रामीणों ने रोड जाम किया : घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच घंटे तक सड़क जाम कर दी. सूचना पर एसडीपीओ अशोक कुमार, अनि चंद्रिका प्रसाद, अनि हरिपद हांसदा, बीडीओ प्रमेश कुशवाहा व सीओ ललन कुमार पहुंचे. बीडीओ व सीओ ने सामाजिक सुरक्षा के तहत मृतक को दस हजार का चेक व इंदिरा आवास की अनुशंसा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. मृतक : नरेश गोप, मोवरी देवी, मनीष कुमार, देवंती (चारों लोधमा), लोकनाथ ठाकुर, सारो देवी (दोनों छतरमांडू). घायल : सतेंद्र कुमार, भागीरथ, उर्मिला देवी, भुथनदेव व अन्य