कुछ स्थानों पर यात्रा के लिए मोटरसाइकिल एकमात्र साधन

कोलकाता : गांवों में मोटरसाइकिलों के इस्तेमाल को उचित ठहराते हुए पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने आज कहा कि गांवों के कुछ क्षेत्रों यात्रा करने के लिए वे एकमात्र साधन हैं क्योंकि वहां परिवहन के अन्य साधन नहीं हैं या वहां सड़कों की हालत बेहद खराब है. उन्होंने कहा, ‘‘बाइक में क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2013 6:11 PM

कोलकाता : गांवों में मोटरसाइकिलों के इस्तेमाल को उचित ठहराते हुए पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने आज कहा कि गांवों के कुछ क्षेत्रों यात्रा करने के लिए वे एकमात्र साधन हैं क्योंकि वहां परिवहन के अन्य साधन नहीं हैं या वहां सड़कों की हालत बेहद खराब है.

उन्होंने कहा, ‘‘बाइक में क्या खराबी है. इसे इस रुप में देखना है कि क्या बाइक का इस्तेमाल हिंसा भड़काने में किया जा रहा है या राजनैतिक बैठकों में हिस्सा लेने के लिए किया जा रहा है. इसका सामाजिक पहलू है.’’मुखर्जी ने कहा, ‘‘इसके अलावा, समूह में बाइक की सवारी करना अपराध नहीं है और जो लोग दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्होंने उसका इस्तेमाल करने के लिए सरकार से लाइसेंस हासिल किया है.’’ राज्य निर्वाचन आयोग और कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य में पंचायत चुनावों के दौरान प्रचार के लिए मोटरसाइकिल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.

उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि कोई भी राजनैतिक दल या उम्मीदवार चुनावी रैलियों में एक से अधिक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल नहीं करे.उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा था कि वह कल तक हलफनामा दायर करे कि चुनाव के दिनों में ‘बाइक ब्रिगेड’ पर अंकुश लगाने के लिए उसने क्या कदम उठाए हैं. पंचायत चुनावों का दूसरा चरण कल पूर्वी मेदिनीपुर, हुगली और वर्धमान जिलों में होने वाला है.

Next Article

Exit mobile version