बिहार में शीतलहर का प्रकोप, पटना में शनिवार का दिन सबसे ठंडा

पटना : बिहार के शीतलहर की चपेट में होने के साथ प्रदेश में आज का दिन पटना में सबसे अधिक ठंड भरा रहा. पटना स्थित मौसम विभाग कार्यालय के निदेशक एके सेन ने बताया कि पूरे प्रदेश के शीतलहर की चपेट में होने के साथ पटना में शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियेस तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 12:41 AM
पटना : बिहार के शीतलहर की चपेट में होने के साथ प्रदेश में आज का दिन पटना में सबसे अधिक ठंड भरा रहा. पटना स्थित मौसम विभाग कार्यालय के निदेशक एके सेन ने बताया कि पूरे प्रदेश के शीतलहर की चपेट में होने के साथ पटना में शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियेस तथा अधिकतम 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि शनिवार सुबह दृश्यता 50 मीटर से कम रही तथा घना कोहरा छाया रहा.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य शहरों गया, छपरा, सुपौल, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में आज न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.7, 5.7, 7.1, 8.8 और 9.8 रहा तथा इन शहरों का अधिकतम तापमान क्रमश: 21.1, 16.1, 19.9, 18 और 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सेन ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान में बिहार में आगामी 30 दिसंबर तक शीतलहर के प्रकोप के जारी रहने की संभावना व्यक्त की गयी है.
घना कोहरा छाए रहने के कारण सड़क यातायात के प्रभावित होने के साथ बिहार से गुजरने वाली ट्रेनें जहां तीन से 15 घंटे तक विलंब से चल रही हैं, वहीं कम दृश्यता के कारण उड़ानों का उतरना बाधित होने के कारण पटना हवाई अड्डा से उड़ानांे के समय में बदलाव किया गया है. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में ठंड के प्रकोप से किसी की मृत्यु के बारे की अभी तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
विभागीय सूत्रों ने बताया कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए राज्य में 1993 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी तथा इसके लिए 1.8 लाख किलोग्राम लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया. सूत्रों ने पटना में ठंड से आज एक रिक्शा चालक की मौत का खंडन करते हुए बताया कि उक्त रिक्शा चालक की मौत कुछ दिनों से उसके बीमार रहने के कारण हुई है.

Next Article

Exit mobile version