संबंध बनाने से मना करने पर लड़की की कर दी हत्‍या

अहमदाबाद: अहमदाबाद में एक 22 वर्षीय लड़की की हत्‍या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. असामाजिक तत्वों ने एक लड़की को संबंध बनाने से मना करने पर उसी के प्रेमी के सामने चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी. यह घटना बुधवार रात शहर के नारणपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई. मामला बुधवार रात की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 1:22 PM
अहमदाबाद: अहमदाबाद में एक 22 वर्षीय लड़की की हत्‍या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. असामाजिक तत्वों ने एक लड़की को संबंध बनाने से मना करने पर उसी के प्रेमी के सामने चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी. यह घटना बुधवार रात शहर के नारणपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई.
मामला बुधवार रात की है. ये कपल सावरमति नदी के पास घूमने गए हुए थे, तभी सामने से आ रहे नशे में धुत्‍त कुछ मनचलों ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की. उन्‍होंने लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. बीरबल ने फोन पर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए कहा कि जब असामाजिक तत्वों ने उसकी गर्लफैंड वंदना के साथ संबंध बनाने की कोशिश की जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो उन्होंने चाकू निकालकर वंदना पर वार करना शुरू कर दिया.
घटना में बीरबलकोभी गंभीर चोट आयीं हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत दोनों को अस्‍पताल में भर्ती कराया. अस्‍पताल पहुंचते ही वंदना ने दम तोड़ दिया.
बीरबल और वंदना की सगाई 8 महीने पहले हुई थी.लेकिन बाद में पारिवारिक मतभेद के कारण दोनों की सगाई टूट गयी. परिवारवालों के मना करने के बावजूद भी दोनों मिलते थे. 14 जनवरी के दिन लड़की की छ़ट्टी हाने पर दोनों सावरमति के पास मिलने गए थे. वहां से वापस लौटने के दौरान यह घटना घटी.
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने वंदना के माता-पिता से इस मामले की जानकारी लेने के लिए संपर्क बना रही है.

Next Article

Exit mobile version