19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय सम्मान के साथ किया जाऐगा शहीदों का अंतिम संस्कार आज

नयी दिल्लीःपुंछ में पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए पांच जवानों का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है. बीती रात शहीदों का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिए गए. छपरा में अपने जांबाज सपूत को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. शहीद प्रेम नाथ के गांव का हर सदस्य […]

नयी दिल्लीःपुंछ में पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए पांच जवानों का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है. बीती रात शहीदों का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिए गए. छपरा में अपने जांबाज सपूत को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा.

शहीद प्रेम नाथ के गांव का हर सदस्य अपने बहादुर सपूत की एक झलक पा लेना चाहता है. लेकिन गांव के हर एक सदस्य का सीना गर्व से चौड़ा दिख रहा है. गांव के सच्चे और बहादुर सपूत ने देश के लिए अपनी जान दे दी. शहीद प्रेमनाथ ने अपनी शहादत से गांव का नाम रौशन कर दिया. अब गांववाले चाहते हैं कि शहीद प्रेमनाथ के नाम से गांव में स्टेडियम बनाया जाए और उनकी एक प्रतिमा लगाई जाए. गांववाले चाहते हैं कि शहीद प्रेमनाथ की शहादत के बदले उन्हें पैसा नहीं चाहिए. उन्हें बस दरकार है शहीद के सम्मान की. उनकी मांग है कि सरकार उन्हें वीर चक्र से सम्मानित करे. आज शहीद प्रेमनाथ का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

उधर पुणे में देश का एक और जांबाज सपूत का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पर पहुंचा. शहीद लांस नायक माने कुंडलिक केरबा का पार्थिव शरीर पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचा तो सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी. उनके पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए रखा गया. एक-एककर सेना के बड़े अधिकारियों ने फूल-माला अर्पित करके शहीद माने तो श्रद्धांजलि दी.18साल की उम्र में ही माने देश सेवा के लिए फौज में शामिल हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर भी पुणे से कोल्हापुर भेज दिया गया है. उनका भी आज अंतिम संस्कार किया जाएगा.

उधर छपरा में ही बीती रात शहीद सिपाही रघुनंदन प्रसाद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नौतन पहुंचा. रघुनंदन भी21बिहार रेजीमेंट के थे. यहां पर भी वही माहौल देखने को मिला जो छपरा में प्रेम नाथ के गांव में देखने को मिला. पार्थिव शरीर को देखकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. पूरा गांव पार्थिव शरीर के आखिरी दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ा. शहीद रघुनंदन प्रसाद का भी आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हुए बिहार के चार जवानों का पार्थिव शरीर बुधवार रात यहां लाया गया.वायुसेना के विशेष विमान से विजय राय (बिहटा), शंभु शरण सिंह (भोजपुर), प्रेमनाथ सिंह (छपरा) और रघुनंदन (छपरा) का पार्थिव शरीर पटना लाया गया.

दानापुर रेजिमेंट के कमांडेंट ए के यादव और उनके नायब आसिफ हुसैन शहीदों का पार्थिव शरीर लेने के लिए जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर मौजूद थे. जवानों का पार्थिव शरीर रात 10 बजे पटना लाया गया.दानापुर रेजिमेंट और बिहार सरकार के आला अधिकारियों के अलावा सुशील कुमार मोदी (भाजपा) और भाई वीरेंद्र (राजद) जैसे नेता भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे.

सैनिक सम्मान देने और थलसेना तथा राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण के बाद शहीदों का पार्थिव शरीर अलग-अलग ट्रकों में रखा गया ताकि उन्हें उनके घर भेजा जा सके. अधिकारियों ने कहा कि विजय राय का शव दानापुर छावनी ले जाया जाएगा जबकि बाकी जवानों के पार्थिव शरीर भोजपुर और सारण स्थित उनके गृह जिले में भेजा जाएगा. बिहार सरकार ने शहीद जवानों की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से किए जाने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें