दस-दस लाख रुपये मुआवजे की मांग

खगडिया : धमारा रेल हादसा पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजे की राशि व सरकारी नौकरी देने की मांग की है. खगड़िया सांसद दिनेशचंद्र यादव के हवाले से उनके प्रतिनिधि राजकुमार फोगला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सांसद ने रेल हादसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 5:00 AM

खगडिया : धमारा रेल हादसा पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजे की राशि सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

खगड़िया सांसद दिनेशचंद्र यादव के हवाले से उनके प्रतिनिधि राजकुमार फोगला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सांसद ने रेल हादसा पर दुख व्यक्त किया है.

उन्होंने मृतक के परिजनों को दसदस लाख रुपये मुआवजा सरकारी नौकरी की मांग की है. सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मोबाइल पर बातचीत कर कात्यायनी स्थान पर सड़क मार्ग की मांग की.

उन्होंने इस घटना में दोषी पर कार्रवाई की भी मांग की है. साथ ही उन्होंने रेल विभाग की कुशलता पर भी प्रश्न उठाया. वहीं, जदयू के जिला प्रवक्ता अरविंद मोहन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिलाध्यक्ष साधना देवी के नेतृत्व में जदयू की टीम धमारा स्टेशन के पास हुई दुर्घटना स्थल पर पहुंची.

उनके अनुसार दुर्घटना स्थल पर लगभग तीस की संख्या में क्षतविक्षत शव दुर्घटना की भयावहता को दर्शा रहा था. श्री मोहन ने कहा कि जदयू मृतक के परिजनों के साथ है. उन्होंने रेल मंत्रलय से मृतक के परिजनों को दसदस लाख रुपये घायलों को एकएक लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.

टीम में जिला उपाध्यक्ष दीपक सिन्हा, बबलू मंडल, सुबोध यादव, जिला परिषद सदस्य अनिल सिंह, महासचिव अनिल यादव, गोपाल पासवान, कैलाश वर्मा, छात्र जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नीलम वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया आदि शामिल थे.

इधर, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन की पांच सदस्यीय टीम ने धमारा स्टेशन का दौरा किया. टीम में यूनियन के जिला संयोजक अंशुमन कुमार, सदस्य क्रमश: नीरज कुमार, रूपेश कुमार, अमरजीत कुमार तथा सुनील कुमार, शामिल थे. टीम में शामिल सदस्यों ने बताया कि टेन हादसे में कुल 37 लोगों की मृत्यु हुई. टीम में शामिल सदस्यों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे की राशि देने की मांग की है.

उधर, अनामधर्मा के राष्टीय महासचिव उमेश ने धमारा घाट रेल दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रूपये देने एकएक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. जबकि, भाकपा जिला इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल दुर्घटना स्थल का दौरा किया.

प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह ने बताया कि राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 30 लोगों की मौत हो गयी, जो कात्यायनी स्थान पूजाअर्चना के जा रहे थे. पूर्व विधायक ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये घायलों को 5-5 लाख रुपये देने की मांग की है.

साथ उन्होंने धमारा स्टेशन पर ओवरब्रिज का निर्माण करने, प्लेटफॉर्म संख्या 1 एवं 2 का विस्तारीकरण करने, पुराने पुल पर ढलाई करवाने, सोमवार को सभी ट्रेनों का ठहराव धमारा स्टेशन पर करने कात्यायनी स्थान में पुलिस पिकेट स्थापित करने की मांग की. प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक के अलावा जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य गुणोश्वर प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य योगेन्द्र शर्मा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version