16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्रप्रदेश में ”लू” से 22 लोगों की मौत

राजमुंद्री/विशाखापत्तनम : आंध्रप्रदेश में जबर्दस्त लू की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि राज्य के उत्तरी तटीय इलाकों में लू की स्थिति बनी हुई है. अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी है.जिला कलेक्टर एच अरुण कुमार ने कहा कि पिछले तीन दिनों में पूर्वी गोदावरी जिले में लू […]

राजमुंद्री/विशाखापत्तनम : आंध्रप्रदेश में जबर्दस्त लू की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि राज्य के उत्तरी तटीय इलाकों में लू की स्थिति बनी हुई है. अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी है.जिला कलेक्टर एच अरुण कुमार ने कहा कि पिछले तीन दिनों में पूर्वी गोदावरी जिले में लू के कारण आठ लोगों की मौत हो गई और इस क्षेत्र में तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.

स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, गुरूवार को काकीनाडा जिला मुख्यालय में तापमान 42 डिग्री सेल्सियय दर्ज किया गया जबकि राजमुंद्री में यह 43 डिग्री सेल्सियस और जिले के बाहरी भाग तुनी नगरपालिका में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जिला राजस्व कार्यालय के अनुसार, इसके अलावा श्रीकाकुलम में लू के कारण छह लोगों की मौत हो गई. पिछले दो दिनों में पांच लोगों की मौत हुई जबकि आज एक व्यक्ति ने दम तोड दिया. विशाखपत्तनम में तापमान सामान्य से नीचे था लेकिन आर्द्रता काफी अधिक थी.

डीआरओ के मुताबिक, पिछले दो दिनों में लू के कारण पद्मनाथ मंडल में दो लोगों की मौत हो गई जबकि गोपालपत्तलम में एक व्यक्ति ने दम तोड दिया. जिला जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार, पिछले 48 घंटों के दौरान विजयनगर में पांच लोगों की मौत की खबर है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश में 2..3 दिन और लू की स्थिति बनी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें