Loading election data...

दंपती से 92 हजार की लूट

गया/बिहारशरीफ . गया-नवादा मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित उच्च विद्यालय रसलपुर के पास दो मोटरसाइकिलों से आये पांच अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक दंपती से 92 हजार रुपये लूट लिये. बिहारशरीफ के लहेरी थाने के भराउ पर मुहल्ले में रहनेवाले अनिल कुमार व उनकी पत्नी ने अपराधियों का जम कर विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 10:54 PM

गया/बिहारशरीफ . गया-नवादा मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित उच्च विद्यालय रसलपुर के पास दो मोटरसाइकिलों से आये पांच अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक दंपती से 92 हजार रुपये लूट लिये. बिहारशरीफ के लहेरी थाने के भराउ पर मुहल्ले में रहनेवाले अनिल कुमार व उनकी पत्नी ने अपराधियों का जम कर विरोध किया. इनकी अपराधियों से हाथापाई भी हुई. दंपती द्वारा शोर मचाये जाने पर आसपास के लोग भी अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़े. लेकिन, अपराधी अपनी एक मोटरसाइकिल वहीं छोड़ कर भाग निकले. लोगों ने अपराधियों का काफी दूर तक पीछा किया. लेकिन, वे पकड़ में नहीं आये. इस घटना की शिकायत मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और अपराधियों के भागने वाली दिशा में कार्रवाई शुरू की. पुलिस बरामद मोटरसाइकिल में रखे कागजातों के आधार पर अपराधियों का सुराग पाने की कोशिश कर रही है. पुलिस पदाधिकारियों ने तुरंत आसपास के थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी करायी. लेकिन, समाचार लिखे जाने तक इनका कोई सुराग नहीं मिला था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनिल बिहारशरीफ में चलाये जा रहे उत्थान क्रांति संस्थान के सचिव हैं. कुछ वर्ष पहले उनकी संस्था ने गया जिले में भी कई प्रोजेक्ट पर काम किया था. सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से गया आये थे. उन्होंने गया शहर में गोल पत्थर इलाके में स्थित यूनियन बैंक से 92 हजार रुपये की निकासी की थी. रुपये लेकर पति-पत्नी मोटरसाइकिल से ही बिहारशरीफ के लिए निकले थे. रास्ते में एक होटल पर नाश्ते के लिए रुके. अनिल ने अपना हेलमेट मोटरसाइकिल के हैंडल में फंसा दिया. नाश्ते के बाद वे जैसे ही थोड़ी दूर आगे बढ़े थे कि अनिल के शरीर व सिर में खुजलाहट होने लगी. दोनों मोटरसाइकिल से उतर कर शरीर खुजलाने लगे. इसी का फायदा उठा कर दो मोटरसाइकिलों से आये पांच अपराधियों ने इन्हें घेर कर पैसे छीन लिये. इनके पास से 92 हजार रुपये लूट कर वे भाग निकले. मुफस्सिल थाने में इस घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version