महिला से दुष्कर्म का प्रयास
बिहारशरीफ (नालंदा) . घर से शौच के लिए निकली एक महादलित महिला टोला सेविका के साथ चार बदमाशों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. मंसूबे में विफल रहे बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की तथा उसके आभूषण भी छीन लिये. हालांकि घटना के दूसरे दिन पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. […]
बिहारशरीफ (नालंदा) . घर से शौच के लिए निकली एक महादलित महिला टोला सेविका के साथ चार बदमाशों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. मंसूबे में विफल रहे बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की तथा उसके आभूषण भी छीन लिये. हालांकि घटना के दूसरे दिन पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के भाषपुर गांव में बीती रात्रि घटी. बताया जाता है पेशे से टोला सेविका महिला रविवार को घर से शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान नशे में धुत चार बदमाशों ने महिला को खेत में ले जाकर जबरदस्ती करनी शुरू कर दी. पीड़िता ने सदर अस्पताल में बताया कि उसके द्वारा एक व्यक्ति मोहन यादव की पहचान की गयी है. घटना का विरोध करने पर मारपीट की गयी, जिसमें महिला के दांत टूट गये. इधर, मानपुर थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. सोमवार की सुबह मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में एक नामजद सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.