दारोगा पांडेय की प्रतिमा का हुआ अनावरण
महम्मदपुर (गोपालगंज). नीतीश कुमार की नीति ने राज्य में शिक्षा की रीति बदल दी है. टूटे- फूटे जजर्र भवनों के बजाय विद्यालय आलीशान भवन में चल रहे हैं. अमीर -गरीब सबके बच्चे आज ड्रेस पहन विद्यालय आते हैं. सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र प.दारोगा पांडेय की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के बाद राम […]
महम्मदपुर (गोपालगंज). नीतीश कुमार की नीति ने राज्य में शिक्षा की रीति बदल दी है. टूटे- फूटे जजर्र भवनों के बजाय विद्यालय आलीशान भवन में चल रहे हैं. अमीर -गरीब सबके बच्चे आज ड्रेस पहन विद्यालय आते हैं. सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र प.दारोगा पांडेय की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के बाद राम मनोहर लोहिया कॉलेज में सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने छात्रों को कहा कि आप काबिल बनो, सफलता अवश्य मिलेगी. बिहार में नीतीश की अगुआई में चहुंओर विकास हुआ है. स्वास्थ्य, शिक्षा , बिजली सभी क्षेत्रों में सुधार आया है. पहले 13 फीसदी बच्चे बाहर रहते थे, आज महज दो फीसदी बाहर हैं. साक्षरता का प्रतिशत बढ़ा है, अपराध घटा है. लोगों की उम्मीदें जगी है और लोगों के सपनों को साकार करने का काम नीतीश कुमार करेंगे. अभी भी सोच के अनुरूप विकास नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री का प्रयास जारी है एक विकसित बिहार बनाने का. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा विश्वासघाती है. देश का विकास गुजरात का आदमी नहीं, बिहार का आदमी करेगा. मौके पर मंजीत सिंह द्वारा स्टेडियम की मांग पर मंत्री ने राममनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनरेगा के तहत स्टेडियम बनाने की घोषणा की. सभा को विधायक मंजीत सिंह ने संबोधित किया . सभा की अध्यक्षता उदय बहादुर सिंह ने की तथा मंच संचालन सुरेश सिंह ने किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य गौतम तिवारी , राघव पांडेय ,कमरूदीन, स्व. दारोगा पांडेय के पुत्र जस्टिस आदित्य पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे .