हिलसा. विद्युत विभाग द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाये जाने के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे दंपती मंगलवार को सातवें दिन भी डटे रहे. इस दौरान विद्युत विभाग एवं प्रशासन द्वारा की गयी वार्ता भी विफल हो गयी. अनशन पर बैठे गजेंद्र विगहा निवासी शशिभूषण कुमार का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा उन्हें फर्जी मुकदमा में फंसाया गया है. उन्होंने बताया कि उनके घर एवं मुर्गी फार्म में कभी भी विद्युत कनेक्शन नहीं लगाया था. इतना हीं नहीं गांव में भी विद्युत आपूर्ति चालू नहीं किया गया था. इसके बावजूद विभाग द्वारा चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया. इधर आमरण अनशन समाप्त कराने का विधायक प्रो. उषा सिन्हा, एसडीओ अजीत कुमार सिंह तथा विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा प्रयास किया गया. काफी समझाने के बाद भी अनशनकारी न्यायालय से मुकदमा वापस लेने की मांग पर अड़े रहे. अनशनकारी का कहना है कि अंतिम सांस तक न्याय की लड़ाई जारी रहेगी.
सांतवें दिन अनशन पर अड़े रहे दंपती
हिलसा. विद्युत विभाग द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाये जाने के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे दंपती मंगलवार को सातवें दिन भी डटे रहे. इस दौरान विद्युत विभाग एवं प्रशासन द्वारा की गयी वार्ता भी विफल हो गयी. अनशन पर बैठे गजेंद्र विगहा निवासी शशिभूषण कुमार का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा उन्हें फर्जी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement