नयी दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बिहार फाउंडेशन-दिल्ली चेप्टर के लांचिंग के अवसर पर दिल्ली में थे. इस कार्यक्रम में जैसे ही उन्होंने अपना भाषण शुरू किया, कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और हाय-हाय के नारे लगाने लगे. जानकारी के मुताबिक हंगामा करने वाले सांसद पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता थे. हंगामा करने वालों को कार्यक्र म स्थल से बाहर निकाल दिया गया. गौर हो कि कल गया में प्रधानमंत्री की रैली है और इससे पहले वहां नरेंद्र मोदी के पोस्टर को फाड़ा गया है, वहीं आज दिल्ली में नीतीश कुमार के कार्यक्रम में हंगामा किया गया.
Protest against Nitish Kumar Government at the venue of "Bihar Foundation – Delhi Chapter" in Delhi. pic.twitter.com/1EG0nrIfaV
— ANI (@ANI) August 8, 2015
नीतीश कुमार के इस कार्यक्र म में कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया और उन्हें परचे भी दिखाये. सभा में मौजूद कई लोग नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगाने लगे और सवाल पूछने लगे कि भागलपुर के दंगाइयों को सजा कब मिलेगी. मामला बढ़ता देख नीतीश के समर्थकों ने इन लोगों को वहां से बाहर निकाला. वहीं, हंगामा शांत होने के बाद नीतीश ने भाषण देना फिर से शुरू किया. नीतीश कुमार ने कहा कि वैसे लोग जो बिहार से बाहर रहते हैं और बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं, उन्हें फाउंडेशन से जोड़ना हमारा लक्ष्य है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कई जगहों पर बिहार फाउंडेशन का गठन हुआ है और अब दिल्ली में इसका गठन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि आज देश और विश्व में बिहारियों का मान बढ़ा है. पहले बिहारियों पर व्यंग्य किया जाता था, लेकिन आज परिस्थिति बदल गयी है. इस अवसर पर उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार फिर उठायी. कार्यक्र म की समाप्ति पर नीतीश कुमार ने सबके साथ उन लोगों का भी धन्यवाद किया, जो कार्यक्र म में हंगामा करने आये थे.