शर्मनाक : हिमाचल में छोटी बहन के सामने सामूहिक बलात्कार
नाहन : हिमाचल प्रदेश में नाहन के नजदीक एक गांव में 15 वर्षीय एक लडकी से उसकी छोटी बहन के सामने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. पुलिस ने आज बताया कि इस संबंध में सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीडिता नौवीं कक्षा की छात्रा है. उसे और उसकी 13 […]
नाहन : हिमाचल प्रदेश में नाहन के नजदीक एक गांव में 15 वर्षीय एक लडकी से उसकी छोटी बहन के सामने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. पुलिस ने आज बताया कि इस संबंध में सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीडिता नौवीं कक्षा की छात्रा है. उसे और उसकी 13 वर्षीया बहन को कल आरोपियों ने धमकी दी और उन्हें एक कमरे में ले गए. सिरमौर पुलिस अधीक्षक सौम्य संबसिवन ने बताया कि लडकियों को नशीला पदार्थ पीने को विवश किया गया. इसके बाद तीनों आरोपियों ने छोटी बहन की मौजूदगी में ही बडी बहन से बलात्कार किया.
सूचना मिलने पर नाहन पुलिस हरकत में आई एक आरोपी मोनू को रायपुर रानी से पकड लिया. दो अन्य आरोपी जोगनवाली जंगल से पकडे गए.