कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या
गुठनी (सीवान) कर्ज में डूबे एक युवक ने बुधवार की प्रात: आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. लोगों की मानें तो युवक गैस कनेक्शन दिलाने का कार्य करता था. इस क्रम में उसने […]
गुठनी (सीवान)
कर्ज में डूबे एक युवक ने बुधवार की प्रात: आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. लोगों की मानें तो युवक गैस कनेक्शन दिलाने का कार्य करता था. इस क्रम में उसने क्षेत्र के दर्जनों लोगों से गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर पैसा ले लिया था, मगर कनेक्शन नहीं दिलाया. इधर लगातार पैसा मांग रहे लोगों के दबाव के चलते उक्त युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूत्रों की मानें, तो स्थानीय थाना क्षेत्र के सेलौर गांव निवासी संजय कुशवाहा का बड़ा बेटा कंचन कुमार(23) गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर क्षेत्र के दर्जनों लोगों से पैसा ले लिया था. आये दिन लोग उसके दरवाजे पर आकर कनेक्शन के बारे में जानना चाहते थे. कुछ लोग जो काफी दिनों से कनेक्शन का इंतजार करते-करते थक गये थे, उन्होंने तगादा करना शुरू कर दिया. इससे कंचन परेशान हो गया. और बुधवार को दैनिक क्रियाक्रम करने के बाद वह अपने बेडरूम में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. काफी देर बाद जब उसके परिजनों ने आवाज दी तो अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद जैसे ही वह अंदर गये, तो उनके होश उड़ गये. कंचन रूम में मृत पड़ा था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु दारोगा शंभू नाथ सिंह ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
परिजनों में मचा कोहराम
कंचन की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. रह-रह कर उसके घर से उठ रही रोने की चीत्कार से पूरा वातावरण शोकाकुल है. परिजनों को तो विश्वास नहीं हो रहा है कि कर्ज में डूबा उनका बेटा इतना कठिन फैसला ले लेगा. मालूम हो कि कंचन की शादी मई माह में डरैला निवासी शंभू कुशवाहा की पुत्री रीमा से उचित दान-दहेज देकर हुई थी. रीमा हाल ही में अपने मायके गयी थी. जैसे ही उसे इस घटना की जानकारी हुई वह बदहवाश हो गयी.