महिला को डायन बता कर पीटा
उचकागाव. अंधविश्वास की मार एक बार फिर एक अबला पर पड़ी है. महिला को डायन बता कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. अपनी मां को बचाने गये पुत्र को ग्रामीणों ने नहीं छोड़ा. मामला उचकागांव थाना क्षेत्र के डोरापुर गांव का बताया गया है. बताया जाता है कि गांव के राम प्रवेश राम […]
उचकागाव. अंधविश्वास की मार एक बार फिर एक अबला पर पड़ी है. महिला को डायन बता कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. अपनी मां को बचाने गये पुत्र को ग्रामीणों ने नहीं छोड़ा. मामला उचकागांव थाना क्षेत्र के डोरापुर गांव का बताया गया है. बताया जाता है कि गांव के राम प्रवेश राम की पत्नी रमावती देवी पर पड़ोस के कुछ लोग डायन होने का आरोप लगा रहे थे. महिला जब इस संबंध में पूछताछ करने गयी, तो उसे बेरहमी से घसीट-घसीट कर पीटा गया. उसे बचाने आये उसके बेटे सत्येंद्र राम को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया, जहां हथुआ पुलिस को दिये बयान में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.