शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग कल

बिहारशरीफ (नालंदा) . नगर निगम माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2012 के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की तृतीय क्रम की काउंसेलिंग एक नवंबर को नगर निगम के सभागार में होगी. काउंसेलिंग के लिए अभ्यर्थी 11 बजे से तीन बजे के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा लेंगे. डीपीओ स्थापना अशोक कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित समय तक उपस्थिति दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 10:33 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) . नगर निगम माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2012 के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की तृतीय क्रम की काउंसेलिंग एक नवंबर को नगर निगम के सभागार में होगी. काउंसेलिंग के लिए अभ्यर्थी 11 बजे से तीन बजे के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा लेंगे. डीपीओ स्थापना अशोक कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित समय तक उपस्थिति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों की ही काउंसेलिंग होगी. बाद में आनेवाले अभ्यर्थियों का दावा स्वीकार नहीं होगा. काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के सभी मूल प्रमाणपत्रों एवं उनकी स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति एवं दो स्वअभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज का फोटो लाना अनिवार्य है. योग्यता सही होने के संबंध में नोटरी द्वारा जारी शपथपत्र भी लाना आवश्यक है. इस काउंसेलिंग में विषयवार मेधा अंक जारी किये गये हैं. हिंदी विषय में यूआर, इबीसी, एससी के एक पद भी रिक्त नहीं हैं, जबकि बीसी के अभ्यर्थी 70.50 के नीचे 68.99 अंक वाले इसमें शामिल हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version