यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा साइट को किया विजिट
यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा साइट को किया विजिट राजगीर . फ्रांस के राजदूत फ्रैंक क्वाइस रायचर ने यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा की कुलपति डॉ. गोपा सबरबाल के साथ एक दिवसीय दौरे पर बोधगया से राजगीर पहुंचे. उन्होंने कुलपति से यहां के इंडो होक्के होटल के सभागार में करीब एक घंटे तक बातचीत की. श्रीमति सबरबाल ने बताया […]
यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा साइट को किया विजिट
राजगीर . फ्रांस के राजदूत फ्रैंक क्वाइस रायचर ने यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा की कुलपति डॉ. गोपा सबरबाल के साथ एक दिवसीय दौरे पर बोधगया से राजगीर पहुंचे. उन्होंने कुलपति से यहां के इंडो होक्के होटल के सभागार में करीब एक घंटे तक बातचीत की. श्रीमति सबरबाल ने बताया कि हमलोग फ्रांस के राजदुत से कई बिंदुओं पर चर्चा की है. कई चीजों को उन्होंने जानने और देखने की जिज्ञासा रखी थी. उन्होंने कहा कि उनसे सामाजिक, आर्थिक एवं विश्वविद्यालय की अन्य आवश्यक पहलुओं पर बातचीत हुई है. चूंकि अभी यहां वर्ष 2014 में नामांकन और पढ़ाई आरंभ करनी है. उसमें कुछ तकनीक और पठन-पाठन के सिस्टम, फैकल्टी आदि के विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. विश्व विद्यालय निर्माण में फ्रांस का सहयोग भी मिलने की संभावनाएं हैं. चूंकि पुरातत्व में फ्रांस के सिस्टम और महत्व अच्छे रहे हैं. क्वाइस रायचर ने कहा कि पंच पर्वतों की तलहटि में हरी-भरी वादियों से लवरेज यह खुबसूरत दृश्य अत्यंत प्यारा लग रहा है. इस दौरे में उनके साथ अंजिता राय चौधरी मौजूद थीं.