10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने स्कूल में ताला जड़ा

छात्रों ने स्कूल में ताला जड़ा एकंगरसराय (नालंदा) . प्रखंड क्षेत्र के रामेश्वर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक नित्यानंद उपाध्याय एवं सहायक शिक्षक प्रभात कुमार राही के कार्यकलाप से ऊब कर विद्यालय में पठन-पाठन को लेकर मंगलवार को सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने विद्यालय खुलने के पूर्व ही मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ कर प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक […]

छात्रों ने स्कूल में ताला जड़ा

एकंगरसराय (नालंदा) . प्रखंड क्षेत्र के रामेश्वर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक नित्यानंद उपाध्याय एवं सहायक शिक्षक प्रभात कुमार राही के कार्यकलाप से ऊब कर विद्यालय में पठन-पाठन को लेकर मंगलवार को सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने विद्यालय खुलने के पूर्व ही मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ कर प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों एवं जिप सदस्य विजय विश्वकर्मा ने इसकी जानकारी जिले के वरीय अधिकारियों को दी. कुछ घंटों के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना अशोक कुमार सिंह ने विद्यालय में पहुंच कर आक्रोशित छात्र-छात्रओं को आश्वस्त करा कर विद्यालय में लगे ताले को खुलवाया. अधिकारी अशोक कुमार सिंह को छात्र-छात्रओं ने बताया कि विद्यालय में हिंदी एवं संस्कृत विषय की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. विद्यालय में एक या दो घंटी ही पढ़ाई होती है. पूरे दिन क्लास नहीं होती है. छात्रों की समस्याओं को प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं सुना जाता है. इन समस्याओं को लेकर हमलोग अधिकारी से गुहार लगा कर थक चुके हैं एवं बाध्य होकर विद्यालय में ताला जड़ दिया गया है. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों की सारी समस्याओं से अपने वरीय अधिकारियों को अवगत करायेंगे. प्रधानाध्यापक एवं प्रभात कुमार राही मंगलवार को विद्यालय नहीं आये थे. कागजात के अवलोकन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि कई माह पूर्व इस विद्यालय में छात्र एवं शिक्षकों के बीच गाली-गलौज, मारपीट व सड़क जाम भी किया गया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें