बिजली नहीं मिलने पर छात्रों ने जाम की सड़क
सीवान. महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बड़हरिया स्टैंड पर शनिवार की अपराह्न् 2.30 बजे विद्युत अनापूर्ति से क्षुब्ध छात्रों ने जम कर हंगामा किया और सड़क को जाम कर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया. छात्र मौके पर ही विद्युत विभाग के अधिकारियों के आने और जजर्र तार को ठीक कर विद्युत सप्लाइ […]
सीवान.
महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बड़हरिया स्टैंड पर शनिवार की अपराह्न् 2.30 बजे विद्युत अनापूर्ति से क्षुब्ध छात्रों ने जम कर हंगामा किया और सड़क को जाम कर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया. छात्र मौके पर ही विद्युत विभाग के अधिकारियों के आने और जजर्र तार को ठीक कर विद्युत सप्लाइ देने की मांग कर रहे थे. उधर जाम की सूचना पर महादेवा ओपी प्रभारी फेराज अहमद, टाउन थाने के एएसआइ राजू कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. बाद में विद्युत विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार सुमन के निर्देश पर मौके पर पहुंचे विद्युत मिस्त्री योगिंदर यादव और उसके साथियों ने गड़बड़ी को ठीक कर आपूर्ति चालू की, तब जाकर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ. छात्रों का कहना था कि चकिया और डॉक्टर कॉलोनी की बिजली दो दिन से खराब थी, विभाग को कई बार सूचना भी दी गयी थी, लेकिन अधिकारी सुनने का नाम नहीं ले रहे थे. लापरवाही का आलम यह था कि विभाग के विद्युत मिस्त्री भी मरम्मत के नाम पर दो दिन से सड़क पर विद्युत का तार छोड़ कर फरार थे.