पोशाक राशि के लिए जाम की सड़क
परसा (सारण). प्रखंड के मध्य विद्यालय, विशुनपुर के छात्र-छात्रओं ने पोशाक तथा छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने पर परसा बीआरसी के समीप एसएच 73 स्थित दारोगा राय चौक पर टायर जला कर हंगामा किया. इस दौरान छात्र-छात्रओं ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की एवं प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्र-छात्रओं ने परसा-परशौना पथ को भी […]
परसा (सारण). प्रखंड के मध्य विद्यालय, विशुनपुर के छात्र-छात्रओं ने पोशाक तथा छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने पर परसा बीआरसी के समीप एसएच 73 स्थित दारोगा राय चौक पर टायर जला कर हंगामा किया. इस दौरान छात्र-छात्रओं ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की एवं प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्र-छात्रओं ने परसा-परशौना पथ को भी टायर जला कर जाम कर दिया. इससे सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रदर्शनकारी छात्र गुड़िया कुमारी, अनिता कुमारी, सोनी कुमारी, नीरज कुमार, गुड्डू कुमार, बिट्टू कुमार आदि छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक राम सिंह ने मात्र 82 छात्र-छात्रओं के बीच राशि वितरित की. उन्होंने लगभग 350 छात्र-छात्रओं को राशि से वंचित कर दिया गया. आक्रोशित छात्र-छात्रओं ने मध्याह्न् भोजन, पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि में भी बड़े पैमाने पर गबन करने तथा खुद एचएम को अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया गया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार, बीइओ रामसेवक राम तथा बीडीओ आशीष कुमार सिन्हा ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित छात्र-छात्रओं को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र-छात्रएं प्रधानाध्यापक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. लगभग डेढ़ घंटे बाद उक्त तीनों पदाधिकारियों द्वारा उग्र छात्र-छात्रओं को समस्या से निजात दिलाने के आश्वासन पर थाना परिसर में छात्र-छात्रओं को बुलाया गया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका. उधर, थाने में पहुंचे छात्र-छात्रओं को जांच कर कार्रवाई करने तथा थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जांच कर प्राथमिकी करने के आश्वासन के बाद प्रो शिव कुमार प्रसाद राय, छात्र नेता रवि प्रकाश की पहल पर छात्र-छात्रएं शांत हुए. छात्र-छात्रओं ने बीइओ एवं प्रधानाध्यापक को स्थानांतरित कर पूर्व प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार सिंह को प्रधानाध्यापक बनाने की मांग की. इस संबंध में बीइओ ने बताया कि विद्यालय में 432 छात्र-छात्रओं का नामांकन है, जिससे एचएम राम सिंह द्वारा मात्र 82 छात्र-छात्रओं की राशि की ही मांग की गयी है. राशि से वंचित छात्र-छात्रएं आक्रोशित होकर एचएम के खिलाफ सड़क पर उतरे. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.