तीन अभियंताओं के वेतन पर रोक

गोपालगंज. ग्रामीण विकास अभिकरण के तीन सहायक अभियंताओं के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. गुरुवार को मनरेगा की समीक्षा बैठक के दौरान बैठक से गायब रहने के मामले में थावे के कनीय अभियंता उमेश कुमार सिंह, बरौली के कनीय अभियंता अरविंद कुमार और उपेंद्र कुमार के एक दिन के वेतन पर रोक लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 11:00 PM
गोपालगंज. ग्रामीण विकास अभिकरण के तीन सहायक अभियंताओं के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. गुरुवार को मनरेगा की समीक्षा बैठक के दौरान बैठक से गायब रहने के मामले में थावे के कनीय अभियंता उमेश कुमार सिंह, बरौली के कनीय अभियंता अरविंद कुमार और उपेंद्र कुमार के एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. बैठक की अध्यक्षता डीआरडीए के कार्यपालक अभियंता सुरेश चौधरी ने की. उन्होंने बैठक से अनुपस्थित अभियंताओं के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. वहीं, बैठक से अनुपस्थित सहायक अभियंता आशुतोष ठाकुर से भी शो कॉज किया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में पंचायत तकनीकी पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया है. वहीं, शौचालय निर्माण, मानव दिवस सृजन, मिट्टीकरण, सोलिंग, सामाजिक वानिकी, नाला निर्माण, पीसीसी चबूतरा आदि कार्यो की समीक्षा की गयी.

Next Article

Exit mobile version